इंदौरमध्य प्रदेश

प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से किया हमला, फिर युवक रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने जा रहा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर। रविवार दोपहर जून इंदौर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से वार कर हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां युवती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। युवती ने पहले चाकू मारने वाले व्यक्ति को नहीं पहचाना था। लेकिन, बाद में पुलिस द्वारा जब पूछताछ की गई तो युवती ने बताया कि वह उसका प्रेमी था और वह उसके मामा की दुकान पर काम करता था।

किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद रविवार दोपहर युवक ने युवती पर धारदार चाकू से तीन बार कर दिए। पुलिस द्वारा आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के बाद हमला करने वाले चाकू के साथ सीसीटीवी फुटेज भी बरामद हुए, जिसमें आरोपी युवक पर हमला करते हुए दिखाई दे रहा।

युवक सुसाइड करने जा रहा था रेलवे ट्रैक पर

एडिशनल एसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि रविवार दोपहर की ये घटना है। जब इलाके की रहने वाली एक युवती से मिलने द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का रहने वाला अमित भदौरिया इलाके में पहुंचा। यहां दोनों का किसी पुरानी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि अमित ने युवती पर धारदार चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद अमित खुद रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने चले गया था।

पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस ने महज कुछ घंटों में अमित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना साफ देखी जा रही थी कि अमित ने युवती पर तीन बार चाकू से हमले भी किए।

https://twitter.com/psamachar1/status/1645040060482351104?t=FJPRGjl5q2c-LzCsH4oNFg&s=08

युवती के मामा की दुकान पर काम करता था प्रेमी

फरियादी युवती ने बताया कि अमित भदौरिया द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है और वह उसके मामा की दुकान पर काम करता था। जहां पर युवती कई बार अपने मामा से मिलने आती थी। इस बीच दोनों में प्रेम हो गया। लंबे समय से प्रेम संबंध के बाद किसी बात को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था, जहां रविवार को अमित ने चाकू से हमला कर दिया।

(इनपुट-हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: इंदौर : चलती कार में लगी आग, ड्राइवर और साथी ने कूदकर बचाई जान, डैशबोर्ड पर शॉर्ट सर्किट के बाद लगी थी आग

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button