
अहमदाबाद। गुजरात के आणंद जिले में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और लग्जरी बस की टक्कर हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जिनकी लाशें कुचले जाने के कारण सड़क से पिचक गई थी।
महाराष्ट्र से राजस्थान जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ। एक ट्रक ने पहले बस को टक्कर मारी। फिर सड़क किनारे खड़े ड्राइवर-क्लीनर और यात्रियों को कुचलते हुए निकल गया। यह लग्जरी बस महाराष्ट्र से राजस्थान जा रही थी, हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई। सभी घायलों को आणंद के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पंचर खड़ी थी बस, तभी ट्रक ने मार दी टक्कर
जब ये हादसा हुआ, उस समय लग्जरी बस पंचर हो गई थी और हाईवे के किनारे खड़ी हुई थी। ड्राइवर, क्लीनर और यात्री बस के नीचे खड़े हुए थे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही आणंद फायर ब्रिगेड, एक्सप्रेस हाईवे पेट्रोलिंग की टीम और आणंद रूरल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और यात्रियों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
बस और ट्रक की टक्कर में हुई थी 4 की मौत
गुजरात के पाटन जिले में भी शुक्रवार (12 जुलाई) को सड़क हादसा हो गया था। बस और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग घायल हो गए थे। मृतकों में बस का ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल था। बस आणंद से कच्छ के रापर जा रही थी।
ये भी पढ़ें- 46 साल बाद खोला गया पुरी के जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार
2 Comments