भोपालमध्य प्रदेश

PM मोदी का उज्जैन दौरा : ‘महाकाल लोक’ को लेकर CM शिवराज और BJP प्रदेश अध्यक्ष ने बदली सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी में जुटी हुई है। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डीपी और बैनर फोटो बदल लिए है। मुख्यमंत्री ने श्री महाकाल लोक के लोगो की प्रोफाइल पिक्चर और कवर फोटो लगाई है।

सीएम ने डीपी और बैनर शेयर कर लगाने की अपील की है।

सीएम ने की सहयोगी बनने की अपील

सीएम ने देश एवं प्रदेशवासियों से श्री महाकाल लोक का डीपी लगाने का आह्वान किया है। सीएम ने लिखा- 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री महाकाल महाराज को श्री महाकाल लोक अर्पित करेंगे। आइए, इस उत्सव के सहभागी बनें और अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की डीपी व बैनर पर श्रद्धा भाव से श्री महाकालेश्वर की वंदना करें।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी अपनी डीपी बदल दी है।

मंत्री, सांसद और विधायकों ने भी बदली डीपी

मुख्यमंत्री के डीपी और बैनर बदलने के बाद मंत्री, सांसद और विधायकों ने भी श्री महाकाल लोक की डीपी लगाना शुरू कर दिया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री इंदर सिंह परमार, बृजेंद्र सिंह यादव, बृजेंद्र प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह सिसौदिया, बिसाहूलाल साहू समेत कई मंत्री-विधायकों ने डीपी और बैनर चेंज कर दिए गए। सरकारी विभागों के भी सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर और कवर फोटो बदलकर श्री महाकाल लोक के लगाए जाने लगे हैं। आम लोगों ने भी सोशल मीडिया पर डीपी बदलने का काम शुरू कर दिया है।

11 को उज्जैन में पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में 856 करोड़ रुपए की लागत से बने श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इसकी तैयारी तेजी से चल रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद तैयारियों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। कार्यक्रम के दिन उज्जैन में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें: VIDEO : बाबा महाकाल की सवारी में सपत्नीक शामिल हुए CM शिवराज, महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए किया आमंत्रित

कलेक्टर्स को साज-सज्जा के निर्देश

बता दें कि 11 अक्टूबर को लोकार्पण के दिन प्रदेश शहरों और गांवों के मंदिरों में कार्यक्रम के निर्देश जारी किए गए हैं। सरकार की तरफ से कलेक्टर्स को निर्देश जारी किए गए हैं। कार्यक्रम के दिन प्रदेश के मंदिरों में साज-सज्जा और कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने के लिए टीवी स्क्रीन लगाने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें: PM मोदी के दौरे से पहले उज्जैन निगम कमिश्नर को हटाया, संदीप सोनी को सौंपा अतिरिक्त प्रभार

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button