
इंदौर। शहर में उद्योगपति की बहू और शेयर कारोबारी वंदना गुप्ता के साथ 1 करोड़ 60 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। यह घटना लगभग 15 दिन पहले हुई थी, जब साइबर ठगों ने एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत उन्हें डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर ठगा। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
ठगों ने खाते में ट्रांसफर कराए 1.6 करोड़
वंदना गुप्ता को पहले बैंक अधिकारी बनकर फोन किया गया। इसके बाद ठगों ने उन्हें सीबीआई अधिकारी और फिर मुंबई के एक थाने से जुड़ा अधिकारी बताकर बात कराई। ठगों ने उनसे स्काय एप डाउनलोड करवाया और वीडियो कॉल के माध्यम से उन्हें डिजिटल अरेस्ट दिखाकर डराया। इस दौरान ठगों ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनका बैंक खाता संदिग्ध गतिविधियों के लिए जांच में है और पैसे ट्रांसफर करने की मांग की। डर और भ्रमित होकर वंदना ने ठगों के बताए खाते में 1.6 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए।
मलेशिया में बैठे ठगों ने दिया वारदात को अंजाम
क्राइम ब्रांच ने इस मामले में गुजरात के सूरत और वडोदरा एवं एमपी के सतना चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में विवेक, अल्ताफ, अभिषेक, और प्रतीक का नाम शामिल है। जांच में पता चला कि वंदना द्वारा ट्रांसफर की गई रकम इन्हीं आरोपियों के खातों में जमा हुई थी। जिस सिम से वंदना को कॉल किया गया था, वह भी आरोपियों के नाम पर पंजीकृत पाया गया। इस ठगी को मलेशिया में बैठे ठगों द्वारा अंजाम दिया गया था।
सतना से पिता-पुत्र गिरफ्तार
सतना से भी इस मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी भूमिका फर्जी सिम कार्ड और बैंक खातों की उपलब्धता सुनिश्चित करने में थी, जिसका उपयोग ठगी में किया गया।
यह ठगी का तरीका बेहद नया और खतरनाक है। ठग पीड़ित को पहले विभिन्न सरकारी अधिकारियों के रूप में डराते हैं, फिर डिजिटल अरेस्ट जैसी तकनीकों का इस्तेमाल कर उन्हें झांसे में लेते हैं।
शेयर कारोबारी हैं वंदना
डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। ठगी में शामिल स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय गिरोह की जांच जारी है। वंदना गुप्ता एक सक्रिय शेयर कारोबारी हैं और इंदौर के एक प्रतिष्ठित उद्योगपति परिवार से ताल्लुक रखती हैं। इस ठगी के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई शुरू की।
ये भी पढ़ें- Sehore News : बिजली कनेक्शन को लेकर दो गुटों में विवाद, जमकर चले लाठी-फरसे, पिता-पुत्र की मौत, 6 लोग घायल
One Comment