
भारत में कोविड के मामलों में तेजी से गिरावट को देखते हुए सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को फिर से संचालित करने का फैसला किया है। उड्डयन मंत्रालय ने जानकारी दी कि 27 मार्च से एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन शुरू होगा। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर पिछले 2 साल से प्रतिबंध लगा हुआ है।
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War : जेलेंस्की को मिलेगा सर्वोच्च राजकीय सम्मान, यूक्रेन का दावा- खारकीव में मारा गया रूसी जनरल

एयर बबल व्यवस्था भी रद्द हो जाएगी: सिंधिया
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि इस कदम से विमानन ईकाई नई ऊंचाइयों को छूएगा। उन्होंने कहा, ‘हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद और COVID-19 केस में गिरावट को ध्यान में रखते हुए हमने 27 मार्च से अंतर्राष्ट्रीय यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला किया है। इसके बाद एयर बबल व्यवस्था भी रद्द हो जाएगी। इस कदम के साथ मुझे विश्वास है कि यह क्षेत्र नई ऊंचाइयों पर पहुंच जाएगा।’
दो साल से जारी है प्रतिबंध
कोरोना की शुरुआत के साथ ही 23 मार्च 2020 से भारत से आने और जाने वाली सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। यात्रियों की सुविधा के लिये जुलाई 2020 से कई अन्य देशों के साथ बबल एग्रीमेंट किए गए जिसमें इन देशों के साथ विशेष उड़ानों का संचालन शुरू किया गया।
भारत ने इन देशों के साथ किया है बबल समझौता
फिलहाल भारत ने करीब 40 देशों के साथ एयर बबल समझौता किया है। जिसमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, बांग्लादेश, भूटान, कनाडा, इथियोपिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इराक, जापान, कजाकिस्तान, केन्या, कुवैत, मालदीव, मॉरीशस, नेपाल, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, कतर, रूस, रवांडा, सऊदी अरब, सेशेल्स, सिंगापुर, श्रीलंका, स्विटजरलैंड, तंजानिया, यूक्रेन, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और उजबेकिस्तान के साथ एयर बबल समझौता किया है।