राष्ट्रीय

Omicron variant का खौफ: 15 दिसंबर से शुरू होने वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें स्थगित, सरकार ने टाला फैसला

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खौफ हर ओर देखा जा सकता है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 15 दिसंबर से शुरू होने वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवाओं को स्थगित कर दिया है। इससे पहले 26 नवंबर को नागर विमानन मंत्रालय ने बताया था कि 15 दिसंबर से भारत आने-जाने वाली सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें सामान्य रूप से संचालित होंगी। हालांकि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए संचालन को फिलहाल स्थगित कर दिया है। नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

ये भी पढ़े: बैठक: ममता बनर्जी बोली- अभी यूपीए नहीं है, शरद पवार ने कहा- जो भी बीजेपी के खिलाफ हैं उनका हम स्वागत करेंगे

मार्च 2020 से बंद है अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें

दरअसल, भारत आने-जाने वाली सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें कोविड-19 के कारण 23 मार्च, 2020 से ही बंद हैं। हालांकि, पिछले साल जुलाई से करीब 28 देशों के साथ हुए एयर बबल समझौते के तहत विशेष अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 27 नवंबर को ओमिक्रॉन को लेकर समीक्षा बैठक की थी।

डब्ल्यूएचओ ने सभी देशों से सतर्क रहने को कहा

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने पूरी दुनिया में एक नया डर फैलाकर रखा है। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना के इस वेरिएंट को ‘वेंरिएंट ऑफ कंसर्न’ करार दिया है और सभी देशों से सतर्क रहने को कहा है। इसी के चलते भारत भी कई तरह के कदम उठा चुका है। एयर बबल के तहत जारी उड़ानों को लेकर भी नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं। इसके अलावा जो देश रिस्क वाले कैटगरी में आते हैं, वहां से आने वाले यात्रियों को लेकर अधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है।

अन्य वेरिएंट के मुकाबले काफी अलग है

बता दें कि कोरोना नया वेरिएंट पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था और अब तक 22 देशों में इसके मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री जो फाहला का कहना है कि कोरोना का ये नया वेरिएंट यानी ओमिक्रोन वेरिएंट ज्यादा संक्रामक हो सकता है। अबतक किए गए शोध के अनुसार नया स्ट्रेन डेल्टा और कोरोना के अन्य वेरिएंट के मुकाबले काफी अलग है। उनका मानना है कि या वेरिएंट अन्य वेरिएंट के मुताबिक काफी तेजी से फैलता है।

ये भी पढ़े: पंजाब चुनाव से पहले अकाली दल को बड़ा झटका, मनजिंदर सिंह सिरसा बीजेपी में हुए शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button