
नई दिल्ली। खुदरा महंगाई दर जून माह में बढ़त दर्ज कर 3 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। सांख्यिकी मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मई के 4.31% के मुकाबले जून में खुदरा महंगाई 4.81% रही। आंकड़ों के अनुसार, शहरी महंगाई दर 4.33% से 4.96%, जबकि ग्रामीण दर 4.23% से 4.72% पर पहुंच गई। जून में सब्जियों की ऊंची कीमतों से महंगाई बढ़ी है। असमान मानसूनी बारिश ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है, जिससे दाम बढ़े हैं।
सीपीएफआई बढ़कर 4.49 प्रतिशत पर : कंज्यूमर फूड प्राइस इंडेक्स (सीपीएफआई) जून में बढ़कर 4.49% पर पहुंच गया। मई में ये 2.96% था। वहीं अप्रैल में यह 3.84% रहा था। ये इंडेक्स खाने-पीने के सामानों में दामों की बढ़ोतरी और कम होने को दिखाता है।
इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन मई में 5.2 प्रतिशत बढ़ा
निर्माण और खनन क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से देश में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इस साल मई में 5.2 प्रतिशत बढ़ा है। इससे पिछले महीने अप्रैल में इसमें 4.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन पिछले साल मई में 19.7 प्रतिशत की दर से बढ़ा था।
यह आंकड़ा मजबूत मांग और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन का संकेत देता है। प्रोडक्शन के अधिकांश घटकों खनन, निर्माण, पूंजीगत सामान और बुनियादी सामान उद्योग ने इस वृद्धि में योगदान दिया है।
-नीश भट्ट संस्थापक व सीईओ मिलवुड केन