भोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : Billabong स्कूल बस रेप मामले में ड्राइवर को आखिरी सांस तक कैद, महिला केयर टेकर को 20 साल की सजा

भोपाल। राजधानी के बिलाबोंग स्कूल की बस में साढ़े 3 साल की बच्ची से रेप करने के मामले में सोमवार को स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने सजा सुनाई। मामले के दोषी ड्राइवर हनुमत जाटव को कोर्ट ने आजीवन कारावास (आखिरी सांस तक) की सजा सुनाई है। इसके अलावा महिला केयरटेकर उर्मिला साहू को 20 साल की सजा सुनाई है। दोनों पर 32-32 हजार का अर्थदंड भी लगाया है। एसआईटी ने इस पूरे मामले की जांच 20 दिन में पूरी कर चार्जशीट पेश की थी। घटना के तीन महीने में ही कोर्ट ने फैसला सुनाया है।

14 दिनों में 32 गवाहों के बयान हुए

इस मामले में 32 वर्षीय हनुमत जाटव निवासी शाहपुरा भोपाल और लेडी केयर टेकर उर्मिला साहू (40) निवासी कोलार को धारा 376(एबी), 376(2) और पॉक्सो एक्ट में दोषी पाया गया है। शनिवार को कोर्ट ने दोनों को दोषी माना था। सोमवार 12 दिसंबर 2022 को इन्हें सजा सुनाई। सरकारी वकील मनीषा पटेल ने बताया कि मामले में उन्होंने महज 14 वर्किंग डेज में 32 गवाहों के बयान पूरे कराए।

8 सितंबर को दर्ज हुई थी एफआईआर

पीड़ित बच्ची के माता-पिता ने भोपाल के महिला थाना में 8 सितंबर को एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके मुताबिक उनकी बच्ची दोपहर 1:30 से 1:45 बजे स्कूल से घर वापस आई तो उसका यूनिफॉर्म बदला हुआ था। बच्ची की मां ने पूछा तो उसने बताया कि बस वाले अंकल ने उसका यूनिफॉर्म बदला है। बच्ची की मां ने उसका स्कूल यूनिफॉर्म जब बैग में चेक किया तो यूनिफॉर्म न तो गंदा था और न ही गीला था। बिना किसी वजह के स्कूल यूनिफॉर्म बदलने पर बच्ची की मां ने स्कूल प्रशासन से बात की। बच्ची की क्लास टीचर ने बताया कि बच्ची छुट्टी होने के बाद स्कूल यूनिफार्म में ही घर के लिए निकली थी। माता-पिता ने स्कूल प्रशासन से बस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मांगे तो स्कूल प्रशासन ने एक-दो दिन का समय मांगा, लेकिन फुटेज नहीं मिले।

बेटी ने बताया- बस अंकल करते हैं बैड टच

सीसीटीवी फुटेज नहीं मिलने पर बच्ची के पिता ने बेटी से पूछा तो उसने बताया कि बस अंकल मुझे परेशान करते हैं और वह बैड हैं। वह मुझे बैड टच करते हैं। बच्ची ने यह भी बताया कि बस अंकल उसे अपनी गोद में बैठाकर उसके प्राइवेट पार्ट को छूते हैं और फिंगरिंग करते हैं। इससे उसे दर्द होता है। बच्ची ने बताया कि उसके रोने पर उर्मिला दीदी उसे गोद में उठा लेती हैं और उसे चुप करा देती हैं और बस अंकल उसे टॉफी भी देते हैं। उसने बताया था कि बस वाले अंकल उसे यह बात किसी को बताने पर पीटने की धमकी देते थे। इसके बाद परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई।

300 किसान मर गए, आज तक कुछ नहीं हुआ, लड़ लो गवर्नमेंट से… Bhopal नगर निगम जोन 15 के AHO ने हड़ताली सफाईकर्मियों को गालियां देकर धमकाया

संबंधित खबरें...

Back to top button