
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मीडिया राइट्स की नीलामी प्रक्रिया रविवार सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है। इस बार कई बड़ी कंपनियां मीडिया अधिकारों के लिए बोली लगा रही हैं, लेकिन मुकेश अंबानी की रिलायंस का दावा सबसे मजबूत है। बता दें कि बीसीसीआई की ओर से आईपीएल के 2023 से 2027 के साइकिल के लिए नीलामी की प्रक्रिया का आयोजन किया गया है।
शाम तक चल सकती है नीलामी प्रक्रिया!
जानकारी के अनुसार, पहली बार मीडिया राइट्स के लिए कंपनियां ई ऑक्शन के जरिए बोली लगा रही हैं। माना जा रहा है कि पहले दिन बोली लगाने की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चल सकती है। वहीं, टीवी से ज्यादा डिजिटल प्रसारण के हासिल करने के लिए बोली लगाई जा सकती है।
7 कंपनियां ले रही हैं नीलामी में हिस्सा
आईपीएल के मीडिया राइट्स की नीलामी प्रक्रिया में सात कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इनमें वायाकॉम 18, डिजनी प्लस हॉटस्टर, सोनी, जी ग्रुप, सुपर सपोर्ट, टाइम्स इंटरनेट और फन एशिया शामिल हैं। माना जा रहा है कि वायाकॉम 18, डिजनी प्लस हॉटस्टर, सोनी, जी ग्रुप में ही आईपीएल के मीडिया राइट्स को लेकर कड़ी टक्कर है।
मीडिया राइट्स पर रिलायंस की नजर
रिलायंस की कंपनी वायाकॉम 18 की नजर हर हाल में आईपीएल के मीडिया राइट्स हासिल करने पर है। बता दें कि वायाकॉम 18 द्वारा जी ग्रुप, सोनी और स्टार इंडिया पर प्रेशर बनाया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, वायाकॉम फ्यूचर प्लान को लेकर आईपीएल के मीडिया राइट्स हासिल करना चाहता है।
4 अलग-अलग पैकेज के लिए बोली
- पैकेज ए – 49 करोड़ रुपए प्रति मैच
- पैकेज बी – 33 करोड़ रुपए प्रति मैच
- पैकेज सी – 11 करोड़ रुपए प्रति मैच
- पैकेज डी – 3 करोड़ रुपए प्रति मैच
BCCI की होगी भारी कमाई
आईपीएल की नीलामी से इस बार बीसीसीआई को भारी कमाई होने की उम्मीद है। बता दें कि पिछली बार आईपीएल के मीडिया राइट्स की नीलामी से बीसीसीआई को करीब 17 हजार करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। लेकिन अब 10 टीमें होने की वजह से आईपीएल का ब्रांड और बड़ा हो गया है। इसके अलावा मैचों की संख्या भी बढ़ी है। ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई को नीलामी से 55 से 60 हजार करोड़ रुपए की कमाई हो सकती है।