क्रिकेटखेलताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 : पीपुल्स ने विस्तार न्यूज को 7 विकेट से हराया, फराज और जमरान का दोहरा प्रदर्शन

भोपाल। 30वें इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में सोमवार को खेले गए मुकाबलों में पीपुल्स ने विस्तार न्यूज को 7 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। वहीं, दिन के दूसरे रोमांचक मुकाबले में आरएनटीयू ने एवलान वारियर्स को महज 2 रनों से मात दी।

पहला मैच : पीपुल्स vs विस्तार न्यूज

ओल्ड कैंपियन मैदान पर सोमवार को खेले गए पहले मैच में विस्तार न्यूज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 5 विकेट पर 110 रन बनाए। सिरिल बसाल ने 46 रनों की पारी खेली। सुनील ने 17 रन बनाए। फराज ने दो विकेट लिए।

जवाब में पीपुल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 10.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। महेंद्र चतुर्वेदी और विवेक साध्य ने 30-30 तथा संजय शर्मा, फराज खान ने 12-12 रन बनाए। मनीष दीक्षित ने 11 रनों की पारी खेली। वहीं ब्रजेश राजपूत, अरमान और शाहिद ने 1-1 विकेट लिए।

फराज खान को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मानसरोवर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जबकि सिरिल बसाल को आरएनटीयू मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर का पुरस्कार मिला, जो जनसंपर्क के ज्वाइंट डायरेक्टर पंकज मित्तल ने प्रदान किया।

दूसरा मैच: आरएनटीयू vs एवलान वारियर्स

दिन के दूसरे मुकाबले में आरएनटीयू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन बनाए। जमरान जावेद ने 44 और सहाब खान ने 24 रन बनाए। एवलान की ओर से देवेंद्र कठैत ने तीन विकेट लिए। राज सोनकर और उजैर कुत्बी को 2-2 विकेट मिले।

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए एवलान वारियर्स की टीम 6 विकेट पर 130 रन ही बना सकी। आयुष कुशवाह ने 26, शिखर ने 23 तथा शाकिब ने 15 रन बनाए। जमील, मुक्तदिर, जमरान, सौरव और लक्ष्मण को 1-1 विकेट मिले। जमरान जावेद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update : मध्य प्रदेश में ठंड ने दिखाए तेवर, कई जिलों में ठंड और घना कोहरा

संबंधित खबरें...

Back to top button