मुंबई। टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर सुधा चंद्रन का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो प्रधानमंत्री मोदी से अपील करती नजर आ रही थीं। एक्ट्रेस ने कहा था कि वह जब भी एयरपोर्ट पर जाती हैं सिक्योरिटी जांच के दौरान उनके आर्टिफिशियल लिंब को निकालने के लिए कहा जाता है। जिससे उन्हें परेशानी होती है। उन्हें जब भी शूटिंग या किसी काम के सिलसिले में हवाई यात्रा करनी होती है तो, सीआईएसएफ की वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं अब इस पर सीआईएसएफ ने एक ट्वीट कर माफी मांगी है।
सीआईएसएफ ने मांगी माफी
सीआईएसएफ ने ट्विटर पर लिखा, ‘सुधा चंद्रन को हमारी वजह से जो असुविधा हुई उसके लिए हम माफी मांगते हैं। प्रोटोकॉल के मुताबिक, सिक्योरिटी चेक के दौरान प्रोस्थेटिक्स को निकालना होता है, वह भी केवल विशेष परिस्थितियों में।‘
We will examine why the lady personnel concerned requested Ms. Sudhaa Chandran to remove the prosthetics. We assure Ms.Sudhaa Chandran that all our personnel will be sensitised again on the protocols so that no inconvenience is caused to travelling passengers. 2/2
— CISF (@CISFHQrs) October 22, 2021
इस मामले की करेंगे जांच
अपने एक अन्य ट्वीट में सीआईएसएफ ने लिखा कि ‘हम परीक्षण करेंगे कि सीआईएसएफ की महिला कर्मी ने सुधा चंद्रन से प्रोस्थेटिक्स को निकालने के लिए आखिर क्यों कहा। हम सुधा चंद्रन को यह भरोसा देना चाहते हैं कि हमारे सभी कर्मियों को प्रोटोकॉल पर दोबारा संवेदनशील बनाया जाएगा जिससे यात्रा करने वालों को कोई दिक्कत ना हो।‘
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही सुधार की बात
केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया के माध्यम से कहा कि ‘सुधा जी, मुझे जानकर दुख हुआ और मैं आपसे माफी मांगता हूं। यह दुखद है। किसी को भी इससे नहीं गुजरना है। मैं निजी तौर पर इस मुद्दे को देखूंगा और सुधार की पूरी कोशिश करूंगा।‘
सुधा चंद्रन ने क्या कहा था
वीडियो जारी करते हुए सुधा चंद्रन ने कहा था, ‘गुड इवनिंग, मैं जो कहने जा रही हूं, यह बेहद ही व्यक्तिगत नोट है। मैं अपनी यह बात अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कहना चाहती हूं। मेरी यह अपील राज्य और केंद्र सरकार दोनों से है। मैं सुधा चंद्रन हूं, प्रोफेशनल डांसर और एक्ट्रेस हूं। मैंने आर्टिफिशियल लिंब के सहारे डांस किया और इतिहास रचा और मेरे देश को मुझ पर बहुत गर्व है लेकिन हर बार जब मैं हवाई यात्राओं पर जाती हूं तो हर बार एयरपोर्ट पर मुझे रोक दिया जाता है।‘
सुधा चंद्रन एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं थी जिसमें उनका पैर कट गया था। इसके बाद वो ऑर्टिफिशियल लिंब के सहारे चलती हैं।