जबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP को मिलेगा नया एयरपोर्ट, PM मोदी 21 अक्टूबर को करेंगे उद्घाटन; डिप्टी सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

भोपाल। मध्य प्रदेश के विंध्यवासियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। पीएम नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को रीवा के नए एयरपोर्ट का वर्चुअली उद्धाटन करेंगे। इस अवसर पर सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय और राज्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। इसको लेकर तैयारियों शुरू कर दी गई हैं। उद्घाटन समारोह की तैयारियों की समीक्षा प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

राज्य का छठा एयरपोर्ट बना रीवा

नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले महीने विंध्य क्षेत्र में रीवा हवाई अड्डे को संचालन लाइसेंस दिया था, जिससे यह भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और खजुराहो सहित राज्य का छठा हवाई अड्डा बन गया। रीवा एयरपोर्ट लंबे समय से उद्घाटन की तारीख के ऐलान का इंतजार कर रहा था।

डिप्टी सीएम ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने शुक्रवार को उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा की। रीवा एयरपोर्ट पहुंचकर यहां पर उन्होंने आईजी, डीआईजी, कलेक्टर, एसपी, सहित तमाम आला अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उद्घाटन को लेकर उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 21 अक्टूबर को रीवा में उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव समेत केंद्रीय और राज्य के मंत्री मौजूद रहेंगे। साथ कार्यक्रम स्थल पर मंच और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

विंध्य के लोगों को बड़ी सौगात

रीवा एयरपोर्ट के शुरू होने से विंध्य क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा। क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार होगा और मध्य प्रदेश के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। शुरुआत में रीवा से भोपाल के लिए विमान सेवा शुरू होगी। बाद में इसे दिल्ली, इंदौर, बैंगलोर और अन्य बड़े शहरों से भी जोड़ा जाएगा।

अब उतर सकेंगे 72 सीटर प्लेन

रीवा एयरपोर्ट में अभी तक छोटे विमान ही उतरा करते थे। एयर स्ट्रिप की लंबाई बढ़ाने से यहां पर 72 सीटर विमान आसानी से उतर जाएगा। इस उद्घाटन के साथ-साथ 23 अक्टूबर को रीवा में एक बड़ा रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव भी होने जा रहा है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित देशभर के उद्योगपति शामिल होंगे। इससे न केवल रीवा का हवाई यातायात सुधरेगा, बल्कि उद्योगपतियों को रीवा में निवेश करने के लिए भी आकर्षित करेगा।

ये भी पढ़ें- Dussehra 2024 : विजयादशमी पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया शस्त्र पूजन, डिप्टी सीएम देवड़ा ने भोपाल में की पूजा

संबंधित खबरें...

Back to top button