भोपाल। राजधानी भोपाल में मंगलवार को सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में अहम कैबिनेट बैठक बुलाई गई। कैबिनेट बैठक में कृषि, बिजली, केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं और गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। इस साल की पहली बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी दी जाएगी। साथ ही, कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में 26 दिसंबर को हुए मंथन पर भी चर्चा होगी, जिसमें युवा, गरीब, किसान और महिलाओं पर फोकस करने की प्राथमिकता रखी गई थी। कैबिनेट के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव कई अहम बैठकें लेंगे।
ये भी पढ़ें- Weather Update: मध्यप्रदेश में ठंड का दुसरा दौर शुरू, दिल्ली में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, जानिए मौसम का हाल
One Comment