
इंदौर। शहर के बंबई बाजार में शुक्रवार को उस वक्त विवाद हो गया, जब एक महिला अपने बच्चे और परिजनों के साथ बाजार में खरीदारी करने गई थी। मामूली बात पर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दो महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट हो गई। बंबई बाजार पुलिस चौकी के पास की यह घटना बताई जा रही है। मुस्लिम युवकों ने किया धारदार हथियार से किया।
‘हिंदुओं पर यह अपमान नहीं सहेंगे’
फरियादी दीपिका वर्मा के साथ हिंदू संगठन के लोग थाने का घेराव करने पहुंचे। सराफा थाने पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठन और बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान हिंदू संगठन और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ‘हिंदुओं पर यह अपमान नहीं सहेंगे, देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को’ के नारे लगाए गए। विधायक आकाश विजयवर्गीय और बीजेपी नेता एकलव्य सिंह गौड़ मौके पर पहुंचे।
लाठी-डंडों और गुप्ति से हमला किया
महिला के पति सचिन वर्मा ने बताया कि मेरी पत्नी, बच्चे और घर के लोग बाजार में खरीदारी करने के लिए आए थे। एक मुस्लिम युवक की दुकान पर मेरे बच्चे का पैर लग गया था, इस बात पर युवक ने गाली-गलौज की। महिलाओं के साथ अभद्रता के साथ मारपीट शुरू कर दी। जैसे ही हम लोग पहुंचे तो हमारे साथ भी मारपीट की गई। लाठी-डंडों के साथ-साथ गुप्ति से हमला किया गया। मेरी पत्नी पर लाठी से हमला किया। मुस्लिम युवक द्वारा महिला को मारने के लिए तलवार भी निकाली गई। विवाद के दौरान चार लोग घायल हुए हैं।
#इंदौर : बंबई बाजर में #महिला के साथ #अभद्रता के बाद #हिंदू_संगठन के #कार्यकर्ता सराफा थाने पहुंचे, #मुस्लिम_युवकों ने महिला को मारने के लिए तलवार निकाली। विधायक #आकाश_विजयवर्गीय और #एकलव्य_गौड़ मौके पर पहुंचे।@AkashVOnline #हिंदू_संगठन @MPPoliceDeptt #MPNews #Woman… pic.twitter.com/YjtOrvboF5
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 14, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)