राष्ट्रीय

Gujarat Gas Leak: सूरत के प्रिंटिंग मिल में गैस लीक, 6 लोगों की दम घुटने से मौत; 20 की हालत गंभीर

गुजरात के सूरत में केमिकल टैंकर के लीक होने से 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 25 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सभी प्रभावितों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसा हादसा आज तड़के सचिन इलाके में हुआ, जहां के एक प्रिंटिंग मिल में गैस लीक हो गई।

कैसे लीक हुई जहरीली गैस

सचिन जीआईडीसी औद्योगिक इलाका है। बताया जा रहा है कि केमिकल के हवा में फैलने की बाद लोग बेहोश हुए। प्रिटिंग मिल के प्रोडक्शन मैनेजर का दावा है कि मिल के बाहर केमिकल से भरा टैंकर खड़ा था। इसका पाइप ड्रैनेज लाइन में डाला गया था। इससे निकले कैमिकल में हुए रिएक्शन की वजह से गैस बनी और आसपास फैल गई। जिसके बाद इसकी चपेट में आए लोगों का दम घुटने लगा। केमिकल टैंकर से कुछ ही दूरी पर मजदूर सो रहे थे, जो इस जहरीले रसायन से प्रभावित हुए हैं।

2020 में गैस लीक से गईं थी कई जानें

इससे पहले भी साल 2020 में गुजरात के एक केमिकल प्लांट में गैस लीक होने की वजह से कई लोगों की जान चली गई थी। अहमदाबाद के एक केमिकल प्लांट से गैस लीक हो गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग गंभीर रूप से बीमार हुए थे। दरअसल, ये सभी कर्मचारी एक केमिकल वेस्ट के एक टैंक को साफ करने के लिए उसमे उतरे थे। वहीं उसमें से निकलने वाली जहरीली गैस उनकी सांस में चली गई और उनकी मौत हो गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button