
ग्वालियर जिले की डबरा नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमा लिया है। इसी के साथ इमरती देवी की मेहनत सफल हो गई। लक्ष्मी देवी डबरा नगर पालिका अध्यक्ष बनी। लक्ष्मी पूरन सिंह को 24 वोट मिले, जबकि उनके सामने खड़ी हुई कांग्रेस की प्रत्याशी सुनीता महाराज सिंह राजौरिया को मात्र 6 मत मिले।
बड़े अंतर से मिली जीत
पूर्व मंत्री एवं लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी ने अपने घर यानि डबरा नगर पालिका में अपने समर्थक प्रत्याशी लक्ष्मी पूरन सिंह को जीत दिलाने में कामयाब हुई। यहां उनकी समर्थक लक्ष्मी पूरन सिंह एक बड़े अंतर से अध्यक्ष पद पर काबिज हो गई।
इमरती देवी और गृह मंत्री आमने-सामने थे
राजनीतिक गलियारों की मानें तो डबरा नगर पालिका अध्यक्ष पद की दौड़ में पूर्व मंत्री इमरती देवी और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आमने-सामने थे। सब तरफ चर्चा चल रही थी कि दोनों में से कौन ताकतवर साबित होता है। इसी बीच इमरती देवी पार्षदों को लेकर दिल्ली गईं। उन्होंने वहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आशीर्वाद लिया। फिर उन फोटो को वायरल भी किया।
समर्थक पार्षदों को सिंधिया का आशीर्वाद दिलाने के बाद इमरती ने ऐसा समीकरण बैठाया कि आज जब अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग हुई तो कांग्रेस समर्थित 4 पार्षदों ने भी क्रॉस वोटिंग कर भाजपा समर्थित उम्मीदवार को वोट दिया।
ये भी पढ़ें: भोपाल की बैरसिया नगर पालिका पर BJP का कब्जा, पूर्व विधायक की बहू बनी निर्विरोध अध्यक्ष