
सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और आरजे महवश इन दिनों काफी चर्चा में हैं। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ उनके अफेयर की खबरों के बीच, उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी के दर्दनाक अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि महज 19 साल की उम्र में उनकी सगाई हो गई थी। लेकिन यह रिश्ता उन्हें गहरा सदमा दे गया। महवश ने कहा कि उस रिश्ते में उन्हें तीन बार धोखा मिला, जिसकी वजह से उन्हें एंग्जायटी और पैनिक अटैक होने लगे। स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि उन्हें मेडिकल इंजेक्शन तक लेने पड़े।
तीन बार धोखा मिला- आरजे महवश
एक इंटरव्यू के दौरान महवश ने बताया, ‘मैं सिंगल हूं और कैजुअल डेटिंग में यकीन नहीं रखती। अगर शादी करनी होगी, तभी किसी को डेट करूंगी। लेकिन अब शादी का भी डर लगता है, क्योंकि 19 की उम्र में मेरी सगाई हो चुकी थी, और उसी रिश्ते में तीन बार धोखा मिला।’
उन्होंने आगे कहा, ‘पहली दो बार चुप रही, समाज का डर था कि लोग क्या कहेंगे। लेकिन जब तीसरी बार धोखा मिला, तो सब खत्म हो गया। उस लड़के को लेकर बहुत सपने देखे थे। लेकिन वहीं सबसे बड़ा कारण बना टूटने का।’
मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ा गहरा असर
महवश ने बताया कि उस दौर में उन्हें पैनिक अटैक्स आते थे, और वे इतनी गंभीर स्थिति में पहुंच गई थीं कि डॉक्टर्स भी हैरान थे। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा ‘डॉक्टर मेरे पेरेंट्स से पूछते थे कि आखिर मुझे हुआ क्या है। मेरा आत्मसम्मान पूरी तरह टूट चुका था।’
चहल से रिश्तों पर बनी चर्चा
महवश का नाम लंबे समय से युजवेंद्र चहल से जोड़ा जा रहा है। जब चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाह चल रही थी, तभी से महवश और चहल की नजदीकियों की खबरें आने लगी। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भी दोनों साथ नजर आए, जिससे इन अफवाहों को और हवा मिल गई।
ये भी पढ़ें- घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, अब दिल्ली में कीमत 853 रुपए; 8 अप्रैल से लागू होगी नई दर