
भोपाल। राज्य सरकार ने वाणिज्यिक कर विभाग (Commercial Tax Department) की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी को महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार दे दिया है। 1990 बैच के आईएएस अधिकारी और महिला एवं बाल विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक शाह मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी जगह दीपाली रस्तोगी को यह जिम्मा दिया गया है।
केसी गुप्ता अपर मुख्य सचिव पद पर होंगे पदोन्नत
सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार, अशोक शाह के सेवानिवृत्त होने से अपर मुख्य सचिव का एक पद रिक्त हो गया है। अब अपर मुख्य सचिव पद पर 1992 बैच के अधिकारी प्रमुख सचिव केसी गुप्ता को पदोन्नत किया जाएगा। इसे लेकर 27 जनवरी को विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक भी हो चुकी है।
शाह ने कई योजनाओं को किया लागू
बता दें कि अशोक शाह ने महिला एवं बाल विकास विभाग में रहते इसके कामकाज में सुधार लाने के साथ नई योजनाओं को लागू किया। उनके द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की गई। कुपोषण दूर करने के लिए दिए जाने वाले पोषण आहार की व्यवस्था में कसावट लाने के साथ नवाचार करते हुए पहली बार चाइल्ड बजट बनाया गया है। इसमें सभी विभागों द्वारा बच्चों पर व्यय की जाने वाली राशि की निगरानी व्यवस्था बनाई गई।