राष्ट्रीयव्यापार जगत

Twitter यूजर्स को जोरदार झटका! अब यूज करने के लिए चुकानी होगी Fees, Elon Musk के ट्वीट से मची हलचल

दुनिया के सबसे अमीर व टेस्ला के सीईओ एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) खरीदने के बाद से चर्चा में बने हुए हैं। अब उनकी नजर इस लोकप्रिय सोशल साइट से कमाई पर है। उन्होंने एक ट्वीट कर बताया है कि किन यूजर्स से वह पैसा लेना चाहते हैं। उन्होंने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में ट्विटर का फ्री में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

एलन मस्क ने कही ये बात

Elon Musk ने ट्वीट कर कहा, कैजुअल यूजर्स के लिए Twitter हमेशा मुफ्त रहेगा। लेकिन कमर्शियल और सरकारी यूजर्स के लिए मामूली शुल्क तय किया जा सकता है। बता दें कि, ट्विटर का सशुल्क करने का इरादा नया नहीं है। अभी भी इसकी प्रीमियम सेवा यानी ट्विटर ब्लू के लिए पैसा लिया जाता है।

मामूली फीस पर मिलती है ट्विटर ब्लू सेवा

ट्विटर में फीस आधारित सेवाएं कोई नया ऐलान नहीं है। ट्विटर ब्लू सेवा भी फीस आधारित है, मामूली मासिक शुल्क के आधार पर यह ट्विटर के खास फीचर व ऐप की सुविधा इसकी सदस्यता लेने वालों को प्रदान की जाती है। हालांकि यह सुविधा अभी अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में ही उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें- ट्विटर के बाद अब Coca-Cola का नंबर? Elon Musk के नए ट्वीट से मची खलबली, कह दी ये बात

ट्विटर में होने वाले हैं बड़े बदलाव!

टेस्ला CEO एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर, यानी 3,368 अरब रुपए की डील की है। बता दें कि पहले मस्क ने ट्विटर में 9% की हिस्सेदारी ली थी और ट्विटर के सबसे बड़े शेयर होल्डर बन गए थे। वहीं हाल ही में हुई डील के बाद वो कंपनी के नए मालिक बन गए। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, एलन मस्क अब कंपनी में कई बड़े बदलाव के मूड में हैं।

ट्विटर को खरीदने के ऐलान के बाद ऐलन मस्क ने कहा था कि, फ्री स्पीच किसी भी डेमोक्रेसी के काम करने के लिए काफी जरूरी है। ट्विटर एक डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां पर मानवता के भविष्य पर चर्चा होती है। उन्होंने आगे बताया कि वो ट्विटर को नए फीचर्स के साथ और भी बेहतर बनाना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, वे इसके अल्गोरिदम को ओपन सोर्स रखकर विश्वास को बढ़ाना चाहते हैं।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button