इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय खंडवा रोड स्थित आईईटी कैंपस में शुक्रवार दोपहर छात्रों के दो गुटों में पथराव और जमकर हाथापाई हुई। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। घटना को लेकर यह जानकारी भी सामने आई है कि एक हॉस्टल का छात्र नजदीक के दूसरे हॉस्टल में वाटर कूलर से पानी लेकर गया था। इसी दौरान दोनों छात्रों में कहासुनी हो गई।
विवाद इतना बढ़ गया कि छात्रों के बीच में मारपीट हो गई और उन्होंने अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद दोनों गुटों में जमकर लात-घूंसे चले, साथ ही पत्थर भी फेंके गए। घटना के बाद भंवरकुआं पुलिस को मौके पर बुलाया गया और पूरे मामले को शांत कराया गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हॉस्टल प्रबंधन से भी जानकारी मांगी है।
#इंदौर : दो बॉयज होस्टल के छात्र आपस में भिड़े, #DAVV के आईईटी कैंपस में चले लात-घूंसे… पत्थर भी फेंके गए। #भंवरकुआं_थाना_क्षेत्र का मामला, देखें #VIDEO #BoysHostel @MPPoliceDeptt @comindore #DAVV @Davv_indore #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/PGb56Ad13O
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 20, 2024
वीडियो वायरल होने पर पुलिस को मिली सूचना
मामले को लेकर भंवरकुआं पुलिस का कहना था कि कैंपस के अंदर इस तरह की घटनाएं होने की जानकारी उन्हें पहले नहीं थी। छात्रा के दोनों गुटों के वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें जानकारी मिली है। वहीं वह विवाद किस बात को लेकर हुआ था यह भी जानकारी जुटा रहे हैं। मीडिया के माध्यम यह जानकारी मिली हैं कि वाटर कूलर से पानी लेने को लेकर यह विवाद शुरू हुआ था। वहीं घटना के बाद प्रबंधन द्वारा दोनों ही पक्षों में सुलाह भी कर दी गई है।
शुक्रवार दोपहर इस विवाद के बाद देर रात तक पुलिस मौके पर तैनात थी। वहीं दोनों हॉस्टल के प्रबंधक द्वारा दोनों ही छात्रों को समझाया। इस तरह का विवाद या इस तरह की कोई घटना दोबारा भविष्य में ना हो इसकी भी चेतावनी दी गई है।
(इनपुट- हेमंत नागले)