इक्वाडोर के गुआयाकिल शहर की लिटोरल जेल में शनिवार को कैदी आपस में भिड़ गए। लंबे समय तक चली गोलीबारी और बमबारी में 68 कैदी मारे गए हैं। वहीं 25 कैदी घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा जेल के पेविलियन 2 में हुआ जहां लगभग 700 कैदी रखे गए हैं। बता दें कि कैदियों की लड़ाई में विस्फोटक और चाकू का इस्तेमाल हुआ, गद्दे भी जलाए गए हैं।

ड्रग ट्रैफिकिंग से जुड़े गुटों में हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात और रविवार सुबह के समय जेल में दंगा हुआ। इस बीच पुलिस ने आकर स्थिति संभाली। बता दें कि ये लड़ाई ड्रग ट्रैफिकिंग से जुड़े गुटों में हुई है। सुरक्षाबलों ने कुछ विस्फोटक और बंदूकें भी जब्त की हैं। जेल में दंगे भड़कने के बाद जेल के बाहर बड़ी संख्या में सिक्योरिटी फोर्सेज को तैनात किया गया है।
