भोपालमध्य प्रदेश

Bhopal : रानी कमलापति स्टेशन का प्लेटफॉर्म 2 रहेगा बंद, PM मोदी के लिए बिछाया रेड कारपेट, सुरक्षा में साढ़े तीन हजार जवान रहेंगे तैनात

भोपाल। राजधानी वासियों के लिए जरूरी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को भोपाल आएंगे। इस दौरान वह रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसको देखते हुए पूरे प्लेटफॉर्म पर रेड कारपेट बिछाया गया है। साथ ही इसे रेड एंड व्हाइट थीम पर सजाया जा रहा है। इसके चलते रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर व्यवस्था बदली रहेगी।

रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से आज शाम 6 बजे से एक अप्रैल कार्यक्रम समाप्ति तक प्लेटफॉर्म नंबर 2 बंद रहेगा। इस दौरान कुछ गाड़ियों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन किए गए है। वहीं पीएम की सुरक्षा में साढ़े तीन हजार जवान रहेंगे। तैनात

आज और कल ट्रेनों के प्लेटफॉर्म परिवर्तित

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में बदलाव किया गया है। रेलवे के अनुसार, सुरक्षा की दृष्टि से 31 मार्च को सुबह 6 बजे से 1 अप्रैल को कार्यक्रम के समापन तक रानी कमलापति स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर-2 बंद रहेगा। डाउन दिशा की सभी ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर-3 से होकर गुजरेंगी। 31 मार्च को ट्रेन नंबर 12154 रानी कमलापति-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस और इसी प्रकार 1 अप्रैल को गाड़ी संख्या 22172 रानी कमलापति-पुणे हमसफर एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 4-5 से प्रारंभ होगी।

हर चौराहे पर होगी पुलिस

पीएम मोदी की सुरक्षा कितनी चाक चौबंद है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भोपाल के हर मोड़ और चौराहे-तिराहे पर पुलिस तैनात रहेगी। ड्रोन का इस्तेमाल भी होगा, जो कि सैन्य अधिकारियों के रास्तों से लेकर संवेदनशील इलाकों में नजर रखेंगे।

रात में भी ली जा रही तलाशी

पुलिस ने स्टेशन और बस स्टैंड के आसपास तथा संवेदनशील इलाकों में औचक निरीक्षण के साथ ही तलाशी भी ली जा रही है। मुख्य मार्गों के किनारे, तिराहों और चौराहों पर पुरानी गाड़ियों और ठेलों को हटाया गया है। निगम की टीम को साथ लेकर दिनभर मुहिम चली।

पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  • सुबह 8:05- दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना होंगे।
  • सुबह 9:25- भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे।
  • सुबह 9:30- स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होंगे।
  • सुबह 9:50- लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे।
  • सुबह 10:00- कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
  • दोपहर 3:05- कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार द्वारा रवाना होंगे।
  • दोपहर 3:15- रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन पहुचेंगे। यहां वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे।
  • दोपहर 3:35- कार से रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।
  • दोपहर 3:45- बीयू के हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे।
  • शाम 4:10- भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें: कम्बाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए शामिल, भोपाल में पीएम मोदी का स्वागत कार्यक्रम रद्द; सिंधी समाज का बड़ा समागम

ये भी पढ़ें: 1 अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं पीएम मोदी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बोले- इंदौर बावड़ी हादसे के बाद स्वागत के सभी कार्यक्रम स्थगित

संबंधित खबरें...

Back to top button