
भोपाल – मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस मतदाताओं को लुभाने में जुट गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तय किया है चुनाव जीतने पर उनकी सरकार 500 रूपए में गैस सिलेंडर देगी। इसके साथ ही शिवराज सरकार द्वारा शुरू की जा रही लाड़ली बहना योजना के जवाब में कांग्रेस महिलाओं को 1500 रू. प्रतिमाह देने के साथ ही कर्मचारियों को लुभाने के लिए पुरानी पेंशन बहाली को भी अपने वचन पत्र में शामिल करेगी ।
ढाई घंटे तक हुआ नाथ के बंगले पर मंथन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए वचन पत्र तैयार करने की अहम बैठक सोमवार को ढाई घंटे तक चली। बैठक के बाद पूर्व वित्त मंत्री एवं कांग्रेस विधायक तरूण भानोट ने मीडिया को बताया कि वचन पत्र समिति की बैठक में कमलनाथ के सीएम रहते की गई घोषणाओं जैसे कर्ज माफी , 100 रूपए में 100 यूनिट बिजली देने जैसे मुद्दे भी वचन पत्र का हिस्सा होंगे। इसके साथ ही इस बार कांग्रेस ने तय किया है कि स्थानीय मुद्दों को देखते हुए पार्टी हर जिले के लिए अलग वचन पत्र भी तैयार करेगी।
नाथ सरकार की बंद योजनाएं दोबारा होंगी शुरू
भानोट के मुताबिक 2018 में नाथ सरकार द्वारा शुरू की गईं गौशाला निर्माण, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, किसान, धार्मिक स्थानों का उत्थान, सामाजिक परिवेश, रोजगार, कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा की जो योजनाएं बीजेपी सरकार ने बंद कर दी हैं, उन्हें सत्ता में आते ही दोबारा शुरू किया जाएगा। वचन पत्र समिति की बैठक में समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, मुकेश नायक, एन.पी. प्रजापति, बाला बच्चन, अजीता वाजपेयी पांडे, पारस सखलेचा, समेत समिति के अन्य सदस्य भी शामिल हुए।
#भोपाल : #कांग्रेस #पुरानी_पेंशन_बहाली, 500 रूपए में #सिलेंडर और महिलाओं को 1500 रूपए देकर #मतदाताओं तो लुभाएगी कांग्रेस, #वचन_पत्र समिति की बैठक में हुआ फैसला@OfficeOfKNath @INCMP #RestoreOldPension #GasCylinder #MPElection #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Dzeduq8sKv
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 17, 2023