इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : आवारा कुत्तों से रहवासी परेशान, पलायन के लिए मजबूर… पहले सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पुलिस को दे दी धमकी, अब चुनाव बहिष्कार करने की दे रहे चेतावनी

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आवारा कुत्तों से परेशान होकर रहवासी पलायन के लिए मजबूर हो गए हैं। मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के लिंबोड़ी ग्राम की एक कॉलोनी से सामने आया है, जहां कुछ रहवासियों ने आवारा कुत्तों से परेशान होकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दिया। जिसमें 57 परिवार आवारा कुत्तों से परेशान होकर पुलिस को धमकी देते नजर आ रहे हैं।

पुलिस को दी चेतावनी

आवारा कुत्तों से परेशान रहवासियों का कहना है कि यदि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो वह आने वाले चुनाव का बहिष्कार करेंगे। हालांकि, इस मामले में पुलिस द्वारा नगर निगम को सूचना दे दी गई है और यह विवाद आवारा कुत्ते को ना लेकर दो पक्षों की आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है, जिसको लेकर कॉलोनी वाले अब सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

आखिर क्या है मामला

डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के लिंबोड़ी ग्राम के शिव पैलेस सेक्टर के रहने वाले 57 परिवार द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया। जिसमें वह कुछ व्यक्तियों का नाम लेते हुए आवारा कुत्ते को खाना देने और उनको पालने की बात कह रहे हैं। पुलिस द्वारा वायरल वीडियो कि जब तहकीकात की गई तो यह मामला दो पक्षों का विवाद निकला। जिसमें इलाके के रहने वाले जीनत खान और वहीं के रहने वाले इमरान पर यह आरोप लगा रहे थे कि वह आवारा कुत्तों को खाना देती है और उनका पालन पोषण करती है।

देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1717486785775972682?s=20

कॉलोनी के कोषाध्यक्ष आदित्य बिरला का कहना है कि आवारा कुत्ते उनके बच्चों पर लिपटते हैं और कई बार काट भी चुके हैं। जिसके लिए पुलिस जिम्मेदार है। वहीं, पुलिस द्वारा सभी व्यक्तियों को समझाइश दी गई है और नगर निगम को भी सूचना दे दी गई है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- VIDEO : घर के सामने खड़ी कार हटाने को लेकर विवाद, पैथोलॉजी लैब के कर्मचारी और व्यापारी के बीच मारपीट; पत्नी और बच्चों के साथ की बदसलूकी

संबंधित खबरें...

Back to top button