भोपाल। कलाकारों की सोच का दायरा असीमित होता है। वे कृति को किसी भी नए रूप में ढालकर देखने वालों के लिए अनोखी कला पेश करते हैं। ऐसे ही कला के अलग-अलग रूप नजर आए स्वराज भवन में। जहां साहित्य अकादमी और ऋद्धि-सिद्धि आर्ट स्टूडियो द्वारा भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित ‘राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी 2021’ का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ।
25 नवोदित कलाकारों ने यहां अपने बनाए चित्र प्रस्तुत किए हैं। इस एग्जीबिशन में हस्तकला ,ऐक्रेलिक पेंटिंग, डॉट आर्ट, वुडन आर्ट, पेंसिल कलर्स और एब्सट्रेक्ट आदि शामिल हैं। एग्जीबिशन 26 सितंबर तक दोपहर 3 बजे तक देखी जा सकती है।
क्रॉस स्टिचिंग कर बनाया पोर्ट्रेट
मैंने देश की पहली महिला गवर्नर सरोजिनी नायडू का पोर्ट्रेट तैयार किया है। इसमें मैंने क्रॉस स्टिचिंग और ज्वेलरी से डिजाइन किया है। इसे तैयार करने में मुझे तकरीबन 10 से 12 दिन लगे। यह मेरा पहला अटेम्प्ट था अब आगे भी ऐसे ही स्वतंत्रता सेनानियों की पेंटिंग तैयार करने वाली हूं। – रितिका जैन, 9वीं क्लास स्टूडेंट
लाइट एंड शैडो से बनाया इंस्टॉलेशन आर्ट
सुभाष चंद्र बोस का आजादी में अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होंने देश को आजादी दिलाने में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ी। उनकी एक खास बात यह थी कि वे कभी भी किसी अंदर की आग को बुझने नहीं देते थे। इसी से प्रेरित होकर मैंने उनका लाइट एंड शैडो
इंस्टॉलेशन आर्ट तैयार किया। यह पेपर की कटिंग और लाइट से पड़ने वाली परछाई से सुभाष चंद्र बोस का पोर्ट्रेट बनाती है। -जयदेव पाटिल, फाइन आर्ट्स स्टूडेंट
ब्लैक पेन डॉट से वीर सावरकर का पोर्ट्रेट
मैंने वीर सावरकर के देश के प्रति योगदान को ध्यान में रखते हुए उनका पोर्ट्रेट तैयार किया। उन्होंने एक एसेंबली में कहा था कि भारत माता का पैर जंजीरों में जकड़ा हुआ है। मैं चाहता हूं कि इन जंजीरों से निकलकर देश को आजादी दिलाई जाए। इसी किस्से से इंस्पायर होकर ब्लैक पेन के एकएक डॉट से इस पेंटिंग बनाई। -ट्विंकल सक्सेना, फाइन आर्ट स्टूडेंट
लकड़ी के आधा किलो बुरादे से बनाई रानी अंवती बाई की पेंटिंग
भारत की आजादी में रानी अवंती बाई ऐसी प्रथम महिला थी जो देश के लिए शहीद हुई थीं। उन्होंने हमेशा से संगठित होकर अंग्रेजों के
खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए प्रेरित करती थीं। करीब आधा किलो लकड़ी के बुरादे से बनाई यह पेंटिंग आॅफिस से आने के बाद तैयार करता था। -शुभम कुशवाह, पटवारी रेवेन्यू डिपार्टमेंट