इंदौरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

21 फरवरी को NSE में होगी इंदौर के पब्लिक ग्रीन बॉन्ड की लिस्टिंग, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में होगा कार्यक्रम

भोपाल। इंदौर के पब्लिक ग्रीन बॉन्ड की लिस्टिंग मंगलवार 21 फरवरी को एनएसई (NSE) में होगी। इस मौके पर भोपाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसमें मुख्य अतिथि होंगे। यह आयोजन 21 फरवरी सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागृह (मिंटो हॉल) में होगा।

इंदौर नगर निगम ने खरगोन जिले के जलूद में 60 मेगावॉट के सोलर पॉवर प्लांट की फंडिंग के लिए 10 फरवरी 2023 को 244 करोड़ रुपए के ग्रीन बॉन्ड के पब्लिक इशू जारी किए थे। 14 फरवरी को ग्रीन बॉन्ड का पब्लिक इशु बंद हुआ। तब तक इसका कुल सब्सक्रिप्शन 720 करोड़ रुपए का रहा। योजना के तहत सोलर प्लांट बनने के बाद इंदौर नगर निगम को प्रतिमाह 5 से 6 करोड़ रुपए की बचत होगी।

ग्रीन बॉन्ड जारी करने वाला इंदौर पहला निकाय

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि नगर निगम इंदौर ग्रीन बॉन्ड का पब्लिक इशू जारी करने वाला देश का पहला नगरीय निकाय है। इसमें जारी हर बॉन्ड का मूल्य 1,000 रुपए है। बॉन्ड लेने वाले निवेशकों को निगम 8.44 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से भुगतान करेगा।

नवाचारों से कम किया कार्बन उत्सर्जन

नगर निगम इंदौर पर्यावरण में सुधार और ग्रीन एनर्जी के लिए तमाम नवाचार कर रहा है। सिटी बस सेवा में 650 CNG और 120 इलेक्ट्रिक बसों (E-BUS) शामिल की गई हैं। इसके अलावा शहर में 126 चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं। शहर में 100 अहिल्या वन और 4 नगर वन विकसित किए जा चुके हैं। ट्रेंचिंग ग्राउंड पर वर्षों से जमा 15 लाख मीट्रिक टन वेस्‍ट का निपटान कर 2 लाख से अधिक पौधे रोपे जा चुके हैं। गीले कचरे के निपटाने के लिए बॉयो मिथेनेशन और बॉयो सीएनजी प्लांट लगाए गए हैं। इनसे बनने वाली सीएनजी का इस्तेमाल सिटी बसों में किया जा रहा है। इन नवाचारों से कार्बन उत्सर्जन कम कर इंदौर ने 4 लाख कार्बन क्रेडिट अर्जित किए हैं। ग्लोबल मार्केट में इनकी ट्रेडिंग के जरिये 9 करोड़ रुपए की आय हो चुकी है।

यह भी पढ़ें CM शिवराज ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना, कमलनाथ से पूछा ये सवाल

संबंधित खबरें...

Back to top button