इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : पुलिसकर्मी की बाइक चोरी, 150 CCTV खंगालने के बाद आरोपी गिरफ्तार, 2.5 लाख रुपए के पांच वाहन जप्त

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस ने वाहन चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। इस बार चोर ने किसी आम नागरिक की नहीं, बल्कि एक पुलिसकर्मी की मोटरसाइकिल चुराई थी। इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली और आखिरकार शातिर वाहन चोर रवि वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने पांच अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी करने की बात कबूल की, जिसके बाद पुलिस ने सभी चोरी की गई मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई गिरफ्तारी

इंदौर शहर में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण और वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-03 हंसराज सिंह और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-03 राम सनेही मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना छोटी ग्वालटोली की टीम ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल की।

थाना प्रभारी संजू कांबले के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सरवटे बस स्टैंड की पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक चुराते हुए नजर आया। पुलिस ने इस संदिग्ध के चाल-ढाल और हुलिए की पहचान की और घटनास्थल से आरोपी के निकलने वाले सभी मार्गों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

लगभग 100 से 150 सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग देखने के बाद पुलिस को आरोपी का चेहरा और उसकी पहचान स्पष्ट हो गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर 38 वर्षीय आरोपी रवि वर्मा को शहर के छोटा बागडदा से गिरफ्तार किया गया।

पांच अलग-अलग स्थानों से चोरी की थी मोटरसाइकिलें

पूछताछ में आरोपी रवि वर्मा ने पांच अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की। जिसमें सरवटे बस स्टैंड से दो मोटरसाइकिल, एमवाय अस्पताल से एक मोटरसाइकिल, रणजीत हनुमान मंदिर पार्किंग से एक मोटरसाइकिल और जवाहर मार्ग-सिटी नर्सिंग होम से एक मोटरसाइकिल शामिल हैं।

चोरी की गई सभी मोटरसाइकिलों को आरोपी ने यशवंत प्लाजा की पार्किंग में छिपाकर रखा था, ताकि वह उन्हें बाद में बेच सके। पुलिस ने सभी 5 मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया, जिनकी कुल कीमत 2.5 लाख रुपए बताई जा रही है।

आरोपी के खिलाफ अन्य मामलों की भी जांच जारी

पुलिस को शक है कि रवि वर्मा ने और भी वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया हो सकता है। इस मामले में पुलिस उससे गहराई से पूछताछ कर रही है, ताकि अन्य चोरी के मामलों का भी खुलासा किया जा सके।

ये भी पढ़ें- स्पेन में कर्मचारियों के काम के घंटे घटाने का फैसला, हर हफ्ते 40 की बजाय 37.5 घंटे करना होगा काम, जीवनस्तर सुधारना प्राथमिकता

संबंधित खबरें...

Back to top button