
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित पीटीएस परिसर की एक बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से आज सुबह एक महिला सूबेदार ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। इस बिल्डिंग में बड़े अफसर रहते हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया।
कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी महिला
जानकारी के मुताबिक, महिला कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
मॉर्निंग वॉक के बहाने निकली
पुलिस के अनुसार, नीमच निवासी महिला सूबेदार (सब इंस्पेक्टर) नेहा (32) पीटीएस परिसर की एक बिल्डिंग में रहती थी। वह सुबह मॉर्निंग वॉक के बहाने अपने फ्लैट से निकली और परिसर में ही स्थित एक अन्य बिल्डिंग में चढ़ गई और बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी, जिसके चलते महिला सूबेदार की मौके पर ही मौत हो गई।
महिला सूबेदार के पति हैं टीचर
महिला सूबेदार नेहा के पति पेशे से टीचर हैं। आजाद नगर पुलिस ने बताया कि नेहा ओमशरण शर्मा (32) सूबेदार के पद पर थीं। वह पीटीसी के पीछे स्थित शिप्रा नामक बिल्डिंग में रहती थी। उनके परिवार में दो बच्चे हैं।