भोपालमध्य प्रदेश

खराब सड़क ने ली स्टूडेंट की जान, गड्ढे में गिरी टूव्हीलर, सिर में चोट लगने से हुई मौत

गाड़ी के गड्ढे में गिरते ही सरिता उछलकर गिर गई। सिर के बल गिरने की वजह से उसे काफी गंभीर चोट आई और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई।

इंदौर। बारिश के बाद इन दिनों सड़कों की स्थिति काफी खराब हो गई है, जिसकी वजह से आए दिन कई सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला इंदौर शहर के रिंग रोड़ का सामने आया है, जहां शनिवार रात एक स्टूडेंट अपनी सहेली और उसके भाई के साथ एक्टिवा से लौट रही थी, तभी पानी से भरे एक गड्ढे में उनकी एक्टिवा जा घुसी। गाड़ी के गड्ढे में गिरते ही सरिता उछलकर गिर गई। सिर के बल गिरने की वजह से उसे काफी गंभीर चोट आई और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने इस सड़क हादसे के बाद बताया कि धार की रहने वाली सरिता पुत्री गणेश रणदा (21 वर्ष) इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह इंदौर के गुजराती कॉलेज में बीए की छात्रा थी और उसकी सहेली सुजाता बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करती है। सड़क हादसे के वक्त गाड़ी चला रहे स्टूडेंट राहुल ने बताया कि सरिता के घर नल में पानी नहीं आ रहा था, जिसके बाद सुजाता और सरिता को खाना खिलाने के लिए अपने घर ले जा रहा था।

बारिश के बाद सड़कों की दुर्दशा काफी खराब हो गई है। राहुल काफी सावधानी से अपनी गाड़ी चला रहा था और रिंग रोड पर गड्ढे इतने ज्यादा थे कि उसकी एक्टिवा का पहिया एक बड़े से गड्ढे में जा घुसा। इस हादसे में सुजाता और सरिता दोनों सड़क पर उछलकर गिर गए। इस हादसे में सरिता के सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिसके कारण उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button