इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में पुलिस और जिला प्रशासन का एक्शन : शिकायत के सिर्फ 7 दिनों में भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराई जमीन; रात 12 पहुंची टीम तोड़ दिए ताले

हेमंत नगाले, इंदौर। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने देर रात 12:00 बजे शहर के एमआईजी लिंक रोड स्थित 42 हजार वर्ग फीट की जमीन को भू-माफिया के कब्जे को खाली करवाया गया। खास बात यह रही कि रात 12:00 ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने इस कब्जे को खाली कराने पहुंचा था।

वहीं 5 जून को फरियादी द्वारा थाने पर यह शिकायत दर्ज कराई थी कि शहर का एक बड़ा भू-माफिया शहर के बीचोबीच प्लाट की जमीन पर चारों ओर से दीवार खड़ी कर उस पर अपना ताला डाल कब्जा कर लिया है। शिकायत के महज 7 दिनों में पुलिस ने पीड़ित को उसका कब्जा फिर से दिलवा दिया है।

भू-माफिया कम दामों में बेचता था जमीन

ये मामला इंदौर के एमआईजी लिंक रोड का है। जहां पर शहर का सबसे पुराना भू-माफिया मुख्तियार द्वारा इलाके में कई जमीनों पर कब्जा कर उसे होने पौने दामों पर बेच दिया जाता था। भू-माफिया का इतना खौफ था कि तत्कालीन डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र द्वारा इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कुछ वर्षों पहले ही भू-माफिया की कमर तोड़ उसे जेल की सलाखों के पीछे कर दिया गया था।

फरियादी को दिलाया कब्जा

इस मामले में 5 जून को फरियादी भरत जैन द्वारा पुलिस को शिकायत की थी कि भू-माफिया मुख्तियार के कुछ साथी अभी भी इलाके में सक्रिय है। वहां लगातार उसी जगह पर बड़े-बड़े प्लाटों पर दिवार खड़ी कर उस पर अपने ताले डाल रहे हैं। शिकायत के बाद पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए सोमवार रात 12:00 बजे पुलिस बल एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई। रात में ही ताले तोड़कर फरियादी भरत जैन को उसका 42 हजार स्क्वायर फीट के प्लाट का कब्जा दिलवाया।

फरियादी बोला… इतनी त्वरित कार्रवाई पहली बार देखी

कब्जा लेने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ फरियादी भारत जैन और उसके परिवार के कई लोग मौजूद थे। वहां पर प्रशासन द्वारा जब कब्जा दिलवाया जा रहा था तो फरियादियों को इस बात की खुशी थी कि इतनी त्वरित कार्रवाई पहली बार उन्होंने देखी है। नहीं तो कब्जा लेने के लिए सालों कोर्ट के चक्कर काटने पड़ते हैं। लेकिन, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई देखकर वह काफी खुश थे।

ये भी पढ़ें: सतपुड़ा भवन में आग का तांडव : 16 घंटे में पाया काबू, चार फ्लोर जलकर खाक, शॉर्ट सर्किट से उठी थी चिंगारी

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button