
डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। मां काली पर विवादित टिप्पड़ी को लेकर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर बड़ा एक्शन लिया है। राजधानी भोपाल में महुआ मोइत्रा पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा 295A के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है।
देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं : CM
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महुआ मोइत्रा के बयान पर कहा कि उनके बयान से हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महुआ मोइत्रा के खिलाफ भोपाल के क्राइम ब्रांच थाने में आईपीसी की धारा 295A के तहत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज हुआ है।
ये भी पढ़ें- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती आज: CM शिवराज बोले- शिखर का मतलब अहंकार नहीं सेवा है, कमलनाथ पर साधा निशाना
क्या बोली थीं महुआ
एक कार्यक्रम में महुआ मोइत्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि यो आप पर निर्भर करता है कि आप अपने भगवान को कैसे देखते हैं। अगर आप भूटान और सिक्किम जाएं तो वहां पूजा में भगवान को व्हिस्की चढ़ाई जाती है। वहीं, आप उत्तर प्रदेश में किसी को प्रसाद में व्हिस्की दे दो तो उसकी भावना आहत हो सकती है। मेरे लिए देवी काली एक मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी के रूप में है। देवी काली के कई रूप हैं।
लीना ने ट्वीट कर कहा- मैं डरती नहीं हूं…
फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने एक ट्विटर पोस्ट में लिखा, मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। जब तक मैं जीवित हूं, मैं एक ऐसी आवाज बनकर रहना चाहती हूं जो निडर होकर बोलती रहे। अगर इसकी कीमत मेरी जिंदगी है, तो इसे दिया जा सकता है।
जब इस पर विवाद बढ़ने लगा तब लीना ने तमिल में पोस्ट शेयर कर लिखा- इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक शाम काली प्रकट होती हैं और टोरंटो की सड़कों पर घूमने लगती हैं। यदि आप इस फिल्म को देखेंगे तो आप मेरी गिरफ्तारी की मांग करने की बजाए मुझसे प्यार करने लगोगे।