इंदौरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

कैमरे के सामने जहर पीने वाले पति ने पुलिस को अस्पताल में दिया बयान, पिता और भाई पर मकान कब्जाने का लगाया आरोप, पत्नी का कन्नौद में हुआ अंतिम संस्कार

इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात को हेमंत ढोलिया और उसकी पत्नी पूजा ने जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की थी। जहर पीने से पहले दोनों ने वीडियो भी बनाया था। इस घटना में पूजा की मौत हो गई थी और हेमंत को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वीडियों वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरूवार को इंदौर के अस्पताल में भर्ती हेमंत के बयान लिए। इस दौरान हेमंत ने दोहराया कि उसके पिता और भाई मकान में उसे हिस्सा नहीं दे रहे हैं। वहीं, हेमंत की पत्नी पूजा के शव को आज उसके परिजन कन्नौद ले गए, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।

अपर कलेक्टर बोले, उत्तेजित होकर गया था हेमंत

घटना को लेकर वायरल हुए वीडियो में हेमंत ने इंदौर में पदस्थ अपर कलेक्टर राजेश राठौर पर भी धमकाने के आरोप सुसाइड का प्रयास करने से पहले वीडियो रिकार्ड करते समय लगाए थे। इस मामले में अपर कलेक्टर राजेश राठौर का कहना है कि हेमंत और उसके माता पिता को मंगलवार को कलेक्टर ऑफिस बुलाया गया था, लेकिन चर्चा के दौरान ही हेमंत अचानक बेहद उत्तेजित हो गया था और कक्ष से बाहर निकल गया था। इस दौरान हेमंत के माता-पिता भी अपर कलेक्टर के साथ कक्ष में ही मौजूद थे। उसके उत्तेजित होकर जाने की जानकारी उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी थी। वहीं, पूरी घटना को लेकर एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा का कहना है कि मृतका पूजा के परिवार वालोंं से अंतिम संस्कार के बाद बयान लेकर आगे की जांच की जाएगी।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें – आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो और खा लिया जहर, महिला की मौत, पति गंभीर, जनसुनवाई में अपर कलेक्टर के सामने भी दी थी मरने की धमकी, देखिए VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button