इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो और खा लिया जहर, महिला की मौत, पति गंभीर, जनसुनवाई में अपर कलेक्टर के सामने भी दी थी मरने की धमकी, देखिए VIDEO

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार शाम को कलेक्टर जनसुनवाई में दंपत्ति द्वारा अपर कलेक्टर के सामने जहर खाने की बात कही थी। इसके बाद घर पर पति-पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसमें पत्नी की मौत हो गई। जबकि, पति की हालत गंभीर बनी हुई है।

पति-पत्नी द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहते हैं और मंगलवार को वह जनसुनवाई में पहुंचे थे, जहां उन्होंने सुसाइड करने की बात भी अपर कलेक्टर को कही थी। लेकिन, सुनवाई नहीं होने के बाद घर जाकर दोनों ने जहर खा लिया और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाल दिया। वहीं पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच कर रही है।

हेमंत ने कहा- मकान को लेकर काफी परेशान है

द्वारकापुरी थाना एसआई सपना डोडिया ने बताया कि इलाके में रहने वाले हेमंत डोलिया और उसकी पत्नी पूजा ने जहर खाया। इसका वीडियो बनाने के बाद हेमंत ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो में वह कह रहा है कि मकान को लेकर वह काफी परेशान है। दो बेटियों के चलते वह ज्यादा प्रताड़ित है। हम दोनों सुसाइड कर रहे हैं।

अपर कलेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

वायरल वीडियो में हेमंत अपनी पत्नी पूजा को जहर खिलाने के बाद सेल्फी मोड में वीडियो बना रहा है, जिसमें अपर कलेक्टर राजेश राठौर का भी नाम लेते हुए हेमंत ने कहा कि वह जनसुनवाई कलेक्टर ऑफिस में पहुंचे थे। राजेश राठौर ने हमें डराया-धमकाया और ऑफिस से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद वीडियो बनाते हुए हेमंत ने परिवार से परेशान होकर यह आत्महत्या की घटना को पारित किया।

हेमंत स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है

जानकारी के अनुसार हेमंत स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। अहीरखेड़ी में मेल नर्स के पद पर कार्य करता है। हेमंत के परिवार में पति-पत्नी और उसकी 3 साल की दो बेटियां हैं।

हेमंत का अपने माता-पिता से चल रहा था विवाद : कलेक्टर

सुसाइड वाले मामले में इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया है कि फरियादी हेमंत अपने माता-पिता से लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसकी FIR पहले भी द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में दर्ज हो चुकी है। मंगलवार को हेमंत के माता-पिता कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे थे। जहां पर सीनियर सिटीजन होने के नाते अपर कलेक्टर राजेश राठौर ने माता-पिता के साथ हेमंत को भी बुलाया था। जहां पर हेमंत ने कोई बात नहीं सुनी और वह धमकाते हुए अपने घर चला गया था।

इंदौर कलेक्टर ने कहा- ‘सोशल मीडिया पर लगातार यह जानकारी सामने आ रही है कि अपर कलेक्टर की डांट के बाद हेमंत ने जहर खाया है, यह सरासर गलत है। राजेंद्र राठौर ने हेमंत और उसके माता-पिता को समझाने के लिए बुलाया था, लेकिन हेमंत नहीं माना है। हेमंत के ऊपर पहले भी मां-बाप को परेशान करने को लेकर द्वारकापुरी में शायद मामले दर्ज हैं। हेमंत ही उल्टा अपने माता-पिता को परेशान करता था।’

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: भोपाल के बाद इंदौर में भी पिटाई का VIDEO हुआ वायरल, बदमाशों ने धमकाकर पैर पड़वाए, FIR दर्ज

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button