जबलपुरमध्य प्रदेश

गोहलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा की तस्करी करते महिला गिरफ्तार

जबलपुर जिले में गोहलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। देर रात पेट्रोलिंग के समय गांजा की तस्करी कर रही एक महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला के पास से 800 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 8 हजार रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर बोला हमला, कही ये बात

घेराबंदी कर महिला को पकड़ा

गोहलपुर पुलिस ने बताया कि पेट्रोलिंग के समय लेमा गार्डन मैदान में एक महिला अपने दाहिने हाथ में एक लाल रंग के कपड़े का थैला लेकर जा रही थी। जैसे ही उसने पुलिस को देखा तभी थैले को छुपाते हुए तेजी से जाने लगी। इस दौरान महिला का आचरण संदिग्ध प्रतीत होने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। बता दें कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें : CM शिवराज पहुंचे बड़वाले महादेव मंदिर, पत्नी साधना सिंह के साथ की पूजा-अर्चना, इन जगहों से निकलेगी शिव बारात

थैली में मिला मादक पदार्थ

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जब महिला का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अकबरी बेगम उम्र 60 वर्ष निवासी अमखेरा रोड गोहलपुर पानी की टंकी के पास का होना बताया। बता दें कि महिला के पास एक थैला था, जिसकी तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला।

ये भी पढ़ें : Skydiving Festival : भोपाल में पहली बार शुरू हुई स्काई डाइविंग, इस तरह एडवेंचर लवर्स ले सकेंगे आनंद

संबंधित खबरें...

Back to top button