इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : ऑपरेशन क्लीन… MP में पहली बार चला ऐसा स्वच्छता अभियान, महिला पुलिस कर्मियों ने सार्वजानिक शौचालय में लिखे अश्लील कमेंट्स हटाए

इंदौर। मध्य प्रदेश में पहली बार स्वच्छता को लेकर एक ऐसा अभियान चलाया गया, जहां महिला पुलिस कर्मियों ने सार्वजनिक शौचालय में लिखे अश्लील कमेंट्स को खुद हटाया है। वीडियो में शौचालय में एक साथ इतनी संख्या में महिला पुलिसकर्मी देखकर आप सोच रहे होंगे कि ऐसी क्या घटना हो गई, जो महिला बल एक साथ सार्वजनिक शौचालय में पहुंच गईं। लेकिन प्रदेश में पहली बार ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत यह महिला थानों द्वारा एक नई मुहिम छेड़ी गई है। जिसमें सार्वजनिक शौचायलयों में लिखे हुए किसी भी मोबाइल नंबर और अश्लील और कमेंट्स को हटाया जा रहा है।

मंदबुद्धियों के खिलाफ पुलिस की नई मुहिम

इंदौर महिला थाना द्वारा एक नई मुहिम छेड़ी गई है, जिसमें सार्वजनिक शौचालय और कई ऐसी जगह जहां पर या तो आपत्तिजनक शब्द लिखे होते हैं और या किसी महिला का मोबाइल नंबर लिख दिया जाता है या फिर महिला के नाम सहित उसके नीचे कुछ शायरियां लिख दी जाती हैं। जो कि कुछ मंदबुद्धियों द्वारा यह कृत्य किया जाता है। ऐसे में उसे महिला या युवती के लिखे हुए मोबाइल नंबर पर कई अलग-अलग फोन आने लगते हैं, जिससे महिला परेशान होती हैं और इसकी शिकायत कई बार वह महिला थाने और साइबर थानों में करती हैं।

‘ऑपरेशन क्लीन’

सोमवार को इंदौर महिला पुलिस द्वारा ऐसे ही एक नई मुहिम की शुरुआत की गई, जिसका नाम ‘ऑपरेशन क्लीन’ रखा गया। जहां सार्वजनिक स्थान पर लिखे हुए अश्लील कमेंट्स को पुलिस द्वारा ऑयल पेंट की सहायता से हटाया जा रहा है और यह शहर में सतत चलता रहेगा, जिससे कि सार्वजनिक स्थान भी साफ दिखाई दें। इंदौर शहर की छवि किसी तरह से धूमिल ना हो। देखें VIDEO

छोटी मानसिकता वाले लोगों पर कालिख पोती जाए

महिला थाना प्रभारी प्रीति तिवारी ने बताया कि कई बार महिलाओं द्वारा कुछ ऐसी शिकायतें भी थाने पर पहुंची हैं, जिसमें देखा गया है कि उनके मोबाइल नंबर और उनके नाम को सार्वजनिक स्थानों पर लिख दिया गया है तथा मंदबुद्धि और छोटी मानसिकता वाले लोगों को थाने में लाकर सबक सिखाने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों को भी ऑयल पेंट से रंग दिया जाए, जिससे कि इंदौर भी स्वच्छ रहे और ऐसी मानसिकता के व्यक्तियों पर भी कालिख पोत दी जाए।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- देवरिया में खूनी संघर्ष से मचा हड़कंप… जमीन विवाद को लेकर 6 लोगों की हत्या, इलाके में तनाव का माहौल

संबंधित खबरें...

Back to top button