जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur 15th August Update : जिले के मुख्य कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने किया ध्वजारोहण और ली परेड की सलामी

शहर में आयोजित 75वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम इस बार पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया है। आजादी के अमृत-महोत्सव के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य आतिथि के रूप में प्रदेश के पीडब्ल्यूडी व जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण करने के साथ-साथ परेड की सलामी ली।

दिया स्वतंत्रता दिवस का संदेश

ध्वजारोहण के बाद प्रभारी मंत्री ने सीएम शिवराज सिंह के स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों के लिए संदेश का वाचन किया। इसके बाद उन्होंने आकर्षक मार्च पास्ट का निरीक्षण किया और विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों व शासकीय कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया।

समारोह में ये झांकियां हुईं शामिल

जिले के इस मुख्य समारोह में जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र, कृषि विभाग, केंद्रीय जेल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, जिला पंचायत, नगर निगम, महिला एवं बाल विकास, वन विभाग, पुलिस एवं जिला चिकित्सा विभाग की झांकियां शामिल रहीं। इन झांकियों के माध्यम से संबंधित विभाग ने अपने-अपने कार्य, सफलता व उपलब्धियां दर्शाईं।

आरआई ने किया परेड का नेतृत्व

स्वतंत्रता दिवस परेड में इस बार दस प्लाटून शामिल रहे। परेड का नेतृत्व आरआई सौरभ तिवारी ने किया। सह-कमांडर के रूप में नीलम लक्षकार शामिल रहीं। सौरभ तिवारी इससे पहले भी गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में परेड का नेतृत्व कर चुके हैं। कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर डॉ. इलैयाराज टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा समेत सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें – 15 अगस्त को खोले जा रहे बरगी बांध के गेट

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button