राष्ट्रीय

दिल्ली के बिजनेसमैन ने लगाया राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट ने मांगी जांच रिपोर्ट

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में हिरासत में हैं और शिल्पा संग उनकी शादी टूटने की भी चर्चा हो रही है। वहीं दिल्ली की एक कोर्ट ने बुधवार को सिटी पुलिस से राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के अलावा कई अन्य के खिलाफ एक बिजनेसमैन की शिकायत मामले में लिए गए एक्शन की रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, एक बिजनेसमैन ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर लाखों रुपए की ठगी का आरोप लगाया है।

साल 2018 में लाखों रुपए करवाए इन्वेस्ट

विशाल गोयल का आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ धोखा किया और साल 2018 में एक मुंबई आधारित कंपनी में लाखों रुपए निवेश करवाए जिसका उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला है और शेयर प्राइस भी गिर गए। शिकायत में कहा गया कि आरोपियों ने जानबूझकर शिकायतकर्ता से 41,33,782 रुपए निवेश करवाए गए, वो इन पैसों का इस्तेमाल गलत और कामों के लिए करना चाहते थे।

झूठ बोलकर इन्वेस्ट करवाए पैसे

इस शिकायत में आगे कहा गया है कि ‘राज कुंद्रा समेत कई अन्य लोगों ने शिकायतकर्ता को बताया कि ये कंपनी गेमिंग, एनिमेशन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसी चीजों से जुड़ी हुई होगी। लेकिन उन्हें हाल ही में पता चला कि ये कंपनी अडल्ट फिल्में बनाने का काम करती है।

छह अन्य बिजनेसमैन भी इस केस में हैं आरोपी

शिकायतकर्ता ने धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, सेबी अधिनियम और महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। राज कुंद्रा और शिल्पा के अलावा छह अन्य बिजनेसमैन भी इस केस में आरोपी हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button