भोपालमध्य प्रदेश
ट्रेंडिंग

निवाड़ी: बुजुर्ग किसान की शिकायत पर दुखी हो गए ऊर्जा मंत्री, पैरों पर सिर रखकर मांगने लगे माफी

बुजुर्ग किसान से ट्रांसफॉर्मर बदलने के नाम पर 10 हजार रुपए रिश्वत ली गई थी, किसान ने मंत्री से कर दी शिकायत

निवाड़ी। मध्य प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर फिर चर्चा में हैं। इस बार वे एक बुजुर्ग किसान की शिकायत पर इतने दुखी हुए कि उनके पैरों पर सिर रखकर माफी मांग ली। बुजुर्ग का कहना था कि बिजली विभाग ने ट्रांसफॉर्मर बदलने के नाम पर उनसे 10 हजार रुपए रिश्वत ली है। मंत्री ने कहा कि विभाग का ये कृत्य बर्दाश्त योग्य नहीं है। हम आपकी परेशान को समझ सकते हैं। हमें माफ कर दीजिए। मंत्री के ये अंदाज देखकर हर कोई हैरान रह गया।

दरअसल, प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी दरियादिली और अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वे गंदगी देखते हैं तो कभी खुद कचरा उठाने नाले में उतर जाते हैं तो कभी टॉयलेट को साफ करके स्वच्छता का संदेश देते हैं। कभी खुद खंभे पर चढ़कर बिजली का काम करते दिखे। सोमवार को एक बार फिर उनका निवाड़ी में अलग अंदाज देखने को मिला। मंत्री यहां देवेंद्रपुरा गांव के सब स्टेशन के लोकार्पण के लिए पहुंचे थे। उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की और समस्याएं सुनी। बुजुर्ग किसान प्रह्लाद अहिरवार ने मंत्री को बताया कि 2 साल पहले ट्रांसफॉर्मर बदलने के एवज में एक बिजली अफसर ने उनसे 10 हजार रुपए लिए थे।

शिवराज ने मध्य प्रदेश में बिजली संकट माना, कहा- वैकल्पिक इंतजाम कर रही है सरकार

रुपए लेने वाले अफसर के खिलाफ जांच के आदेश: मंत्री

मंत्री तोमर ने बुजुर्ग की शिकायत को गंभीरता से सुना। इसके बाद खुद किसान के पैरों पर सिर रखकर माफी मांगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आपको विद्युत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और ऐसा कृत्य करने वाले अधिकारियों के खिलाफ विभागीय और पुलिस कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मौके पर ही शिकायत की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

बुजुर्ग किसान से रिश्वत ली गई थी। चूकि मैं ऊर्जा विभाग का मंत्री हूं और इसी विभाग के अधिकारी ने उन्हें परेशान किया, इसलिए पैर छूकर किसान से माफी मांगी। अधिकारियों के संदेश दिया है कि प्रदेश में कहीं भी इस तरह की लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर किसी को परेशान किया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। – प्रद्युम्न सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री

समय पर बदले जाएंगे जले हुए ट्रांसफॉर्मर: मंत्री

मंत्री ने बताया कि सीएम ने खरगोन से प्रदेश के 16 विद्युत उपकेंद्र का वर्चुअल लोकार्पण और 13 उपकेंद्रों का भूमि-पूजन किया था। इन कार्यों की कुल लागत 321 करोड़ 80 लाख रुपए है। उन्होंने कहा- विद्युत कंपनियों का टारगेट उपभोक्ता की संतुष्टि है। साथ जले हुए ट्रांसफॉर्मर समय पर बदले जाएंगे। उपभोक्ता भी समय पर बिजली का बिल जमा करें। उन्होंने आउटसोर्स कर्मचारियों के कार्यों की तारीफ भी की। कहा- इनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा।

वैक्सीनेशन के लिए गांवों में अजीब शर्तें: कोई कह रहा मोदी को बुलाओ, कोई शिवराज का सर्टिफिकेट मांग रहा

संबंधित खबरें...

Back to top button