
हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के नगर निगम की वेब साइट कुछ कारणों से बंद हो गई है। जिसके कारण शहर वासियों को अगले 4 गिन परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अधिकारियों की मानें तो इससे संपत्ति कर, जल कर, कचरा शुल्क सहित कई करों को भरने में किसी को कोई दिक्कत नहीं आएगी। क्योंकि, निगम द्वारा पहले ही कर संबंधी शुल्क जमा करने के लिए पूरी जानकारी ई-नगर पोर्टल पर शिफ्ट कर दी गई है। इस मामले में अपर आयुक्त का कहना है कि SSL प्रमाण पत्र लेने की प्रक्रिया जल्द की जा रही है। जिससे एक वेब साइट को जल्द शुरू किया जा सके।