
उज्जैन। उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में केमिकल युक्त गुलाल उड़ने से आग भभकी थी। जांच कमेटी को सीसीटीवी फुटेज से इसके सबूत मिले हैं। इसमें कुछ कर्मचारी भी दोषी पाए गए हैं। कमेटी ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट गुरुवार को कलेक्टर नीरज सिंह को सौंप दी।
4 बिंदुओं पर आई घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट
महाकाल मंदिर में आगजनी की घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट 4 बिंदुओं पर आई। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने का कारण थाली पर गुलाल गिरना पाया गया, बाहर से जो गुलाल लाया गया, उसी के कारण आग लगी। होली पर तय प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ, मंदिर में जिम्मेदारों ने लापरवाही बरती, पूजा कर रहे लोगों ने भी नियम का पालन नहीं किया।
सिक्योरिटी एजेंसी की भी लापरवाही सामने आई
कलेक्टर ने आगे कहा कि सिक्योरिटी एजेंसी की भी लापरवाही सामने आई है। सभी पर कार्रवाई होगी, सिक्योरिटी एजेंसी को नोटिस जारी करेंगे। जिन अफसरों की ड्यूटी लगी थी, उन पर भी कार्रवाई होगी। गुलाल अंदर ले जाने वाले भक्तों की भी पहचान कर एक्शन लेंगे। जांच रिपोर्ट में फिलहाल किसी नाम का उल्लेख नहीं, फाइनल रिपोर्ट आने में थोड़ा समय लगेगा।
#उज्जैन : महाकाल मंदिर में आगजनी की घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट 4 बिंदुओ पर आई, कलेक्टर #नीरज_कुमार_सिंह ने दी जानकारी, #आग लगने का कारण थाली पर गुलाल गिरना पाया गया, बाहर से जो गुलाल लाया गया उसी के कारण आग लगी, होली पर तय प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ, मंदिर में जिम्मेदारों ने… pic.twitter.com/l116FdfUDU
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 28, 2024
महाकाल मंदिर में रंगपंचमी पर रंग-गुलाल बैन
उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 30 मार्च को रंगपंचमी के दौरान भक्तों को बाहर से रंग लाने की अनुमति नहीं होगी। प्रशासन ने यह फैसला होली पर गर्भगृह में आग लगने की घटना के बाद लिया है। इसके लिए मंगलवार को गाइडलाइन भी जारी की गई। बता दें कि सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान मंदिर के गर्भगृह में आग लगने से सेवकों सहित 14 पुजारी झुलस गए थे।
उज्जैन जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया, होली के साथ-साथ रंगपंचमी पर महाकालेश्वर मंदिर में रंगों का त्योहार भी मनाया जाता है। हमने फैसला किया है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति रंगपंचमी पर ‘टेसू’ (पलाश) के फूलों से बने हर्बल रंग की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि रंगपंचमी पर किसी भी श्रद्धालु को बाहर से मंदिर परिसर में रंग लाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही रंगपंचमी पर सुबह होने वाली भस्म आरती के दौरान भक्तों की संख्या भी नियंत्रित की जाएगी।
महाकाल के गर्भगृह में लगी आग
25 मार्च की सुबह महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई थी। जिसमें 14 लोग झुलस गए थे। बता दें कि गुलाल उड़ाने से आग भड़की थी। घायल सेवक ने बताया कि आरती कर रहे पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाला। गुलाल दीपक पर गिरा। अनुमान है कि गुलाल में कोई केमिकल ऐसा था, जिससे आग भड़क गई।
ये 14 लोग हुए थे घायल – सत्यनारायण सोनी, चिंतामण, रमेश, अंश शर्मा, शुभम, विकास, महेश शर्मा, मनोज शर्मा, संजय, आनंद, सोनू राठौर, राजकुमार बैस, कमल, मंगल
One Comment