इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई : बिना परमिशन 16 हजार स्क्वेयर फीट पर बना अवैध निर्माण ध्वस्त किया

मंगलवार सुबह नगर निगम की टीम ने मयंक ब्लू वाटर पार्क के पास रमेश भाटिया क्रिकेट अकादमी के सामने निर्माण को गिरा दिया है। जानकारी के मुताबिक 16 हजार स्क्वेयर फीट पर बिना परमिशन के ये निर्माण किया गया था। टीन शेड और बीम से बने इस स्ट्रक्चर को गिराने के लिए पांच जेसीबी की मदद ली गई।

नोटिस भेजकर मांगा था जवाब

निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि ये निर्माण निर्मला, राधेश्याम पटेल और सुधांशु शर्मा द्वारा बिना परमिशन के किया गया था।  कार्रवाई के पहले संबंधित लोगों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा था। एक हफ्ते पहले दोबारा नोटिस भेजा गया और जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई।

50 से अधिक निगम कर्मचारी रहे मौजूद

अवैध निर्माण को गिराने के लिए अपर आयुक्त संदीप सोनी और अधिकारी लता अग्रवाल समेत 50 से अधिक नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान जिला प्रशासन के साथ कनाड़िया और खजराना का पुलिस बल भी तैनात रहा।

इंदौर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

 

संबंधित खबरें...

Back to top button