भोपालमध्य प्रदेश

दमोह में डायरिया का प्रकोप, दो लोगों की मौत; 35 से ज्यादा बीमार

मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र में आने वाले खंचारी गांव में कुएं का दूषित पानी पीने से दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 35 से ज्यादा लोग बीमार हैं। बीमार सभी महिला, पुरुषों व बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

लोगों को उल्टी-दस्त की ​​शिकायत

हर साल बारिश के मौसम में डायरिया फैलने के मामले सामने आते हैं। जिसमें कई लोगों की मौत भी हो जाती है। ऐसा ही एक मामला बांदकपुर के पास ग्राम खंचारी से सामने आया है। बता दें कि यहां अचानक तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी है। गांव के दो लोगों की मौत भी हो गई है। जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें- दमोह-जबलपुर मार्ग पर ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, एक की मौत

इनका चल रहा इलाज

बीमारों में पवन (18), मुन्नीबाई (35), सुरेंद्र गौड़ (31), ज्योति पति शंकर (22), कविता पति निरपत (30), सुनीता पति मरकाम (35), बब्बन (8) का इलाज चल रहा है। वहीं, गेंदा पति पर्वत गौंड (35) और तिलक पिता रूप सिंह की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें- MP Nagar Nigam Elections 2022 : आगर में BJP और कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प, दमोह में ड्यूटी के दौरान सोता मिला SI

पूरे गांव में मात्र दो कुएं

अस्पताल में भर्ती मरीजों ने बताया की खंचारी गांव में मात्र दो कुएं हैं। जिसमें एक कुएं का पानी लोग पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं, वहीं दूसरे कुएं का खर्च के लिए। बता दें कि पूरे गांव में एक भी हैंडपंप नहीं है। जिससे लोगों को परेशानी होती है। मौके पर पहुंची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संगीता त्रिवेदी ने गांव में मौजूद बाकी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया और जल स्रोतों का जायजा लिया। उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि संभवत: कुएं का पानी दूषित हो गया है। जिसके पीने से सभी लोग बीमार हुए हैं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button