ताजा खबरराष्ट्रीय

‘काल बनकर टूटा दुख का पहाड़’ : श्रावस्ती में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, पिता को मुखाग्नि देने आ रहे थे तीन बेटे

उत्तर प्रदेश। श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-730 पर तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 8 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

पिता को मुखाग्नि देने आ रहे 3 बेटों की मौत

कार में सवार परिवार अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था। मरने वालों में तीन बेटे शामिल हैं जो अपने पिता की मौत के बाद उन्हें मुखाग्नि देने के लिए श्रावस्ती अपने घर जा रहे थे। बता दें कि एक दिन पहले ही किसी बीमारी के चलते उनके पिता की मौत हुई थी।

जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला

पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि सुंदरई गांव के पास आज सुबह करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार इनोवा कार के पेड़ से टकराने से 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को गड्ढे से बाहर निकाला और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हादसे में घायल 8 लोगों को गंभीर हालत में बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि कार सवार सभी लोग पंजाब के लुधियाना से यहां एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे।

एसपी प्राची सिंह

मृतकों की पहचान हुई

मृतकों की पहचान हीरा लाल (30 वर्ष), रामा देवी, मुकेश कुमार (30 वर्ष), पुत्ती लाल (30 वर्ष), वीरु उर्फ अमित (9 वर्ष) और कार चालक हरीश (42 वर्ष) के रूप में की गई है। कार चालक लुधियाना का निवासी था। जबकि अन्य लोग श्रावस्ती और आसपास के जिलों के निवासी हैं।

घायलों में सुरेश कुमार (42 वर्ष), ननके उर्फ सुशील कुमार (35 वर्ष), नीतू (28 वर्ष), बबलू (34 वर्ष), सुंदरा उर्फ सरिता (30 वर्ष), रूही (8 वर्ष), लाडो (5 वर्ष) और नीलम (25 वर्ष) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को शरण देने के आरोप में पंजाब में दो लोग गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button