
इंदौर। शहर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से 19 वर्षीय रचित नामक सिक्योरिटी गार्ड के अपहरण का मामला सामने आया है, जिसको लेकर परिजनों ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा करते हुए गार्ड को ढूंढ निकाला और तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, लड़की के घरवालों ने ही युवक का अपहरण करवाया था।
बोलेरो से आए बदमाश चौकीदार को उठा ले गए
पुलिस ने बताया कि जैन मंदिर के पास अवासा कॉलोनी के यहां रचित पुत्र अखिलेश सेन ड्यूटी कर रहे थे। तभी करीब 8 बजे एक बोलेरो वहां आई और रचित को उठाकर ले गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि गाड़ी से आए कुछ लोगों ने रचित के साथ मारपीट की और फिर साथ ले गए।
#इंदौर : सिक्योरिटी गार्ड को उठा ले गए बदमाश, नाबालिग के अपहरण से जुड़े हैं तार; लड़की के घरवालों ने ही कराया था किडनैप, 3 आरोपी गिरफ्तार, #राजेंद्र_नगर_थाना क्षेत्र का है मामला, देखें #VIDEO #Indore #Crime @CP_INDORE @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/EUfCew4NXH
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 4, 2024
पूछताछ में हुआ ये खुलासा
पुलिस ने जब शंका के आधार पर रचित के परिवार से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उसका दोस्त धार इलाके से एक लड़की को लेकर भागा है। धार में लड़की के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिता को शक था कि रचित ने ही उसकी मदद की है। इसलिए लड़की के घरवालों ने ही रचित को किडनैप किया था। इसके बाद पुलिस ने इलाके के कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले और रचित की तलाश में धार पहुंची। चंद घंटों बाद ही पुलिस ने धार के मनावर थाना क्षेत्र से रचित को ढूंढ निकाला। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
(इनपुट- हेमंंत नागले)