इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने झंडावंदन कर बड़ी घोषणा की, कहा- निगम में इंटर्नशिप कर सकेंगे युवा

इंदौर। देश आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, आज इस अवसर पर नगर निगम मुख्यालय में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने झंडावंदन किया। इसके साथ ही शहर के युवाओं के लिए ‘इंटर्नशिप विथ मेयर’ योजना की घोषणा की। निगम के अलग-अलग विभागों में इंटर्नशिप कर सकेंगे युवा। इस दौरान महापौर ने इंदौर शहर के लिए ‘विजन 2050’ के संबंध में घोषणा के साथ ही ‘डिजिटल बस’ की सौगात शहरवासियों को दी है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर शहर के युवाओं के लिए ‘इंटर्नशिप विथ मेयर’ योजना की घोषणा की है। इसमें शहर के कॉलेजों के युवा छात्र, नगर निगम अधिकारी-कर्मचारियों के बच्चे निगम के अलग-अलग विभागों में इंटर्नशिप कर सकेंगे।

‘निगम UPSC की तैयारी निशुल्क करवाएगी’

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि हम चाहते हैं कि इंदौर के युवाओं को नगर निगम के नवाचारों से सीखने का मौका मिले। शहर की यूनिवर्सिटी और अन्य संस्थानों के छात्र नगर निगम के अन्य विभागों में इंटर्नशिप कर सकेंगे। महापौर ने एक अन्य घोषणा में कहा कि स्व. राजेंद्र धरकर की स्मृति में 1000 बच्चों का चयन कर उन्हें निशुल्क यूपीएससी की तैयारी नगर निगम द्वारा करवाई जाएगी। इसमें नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी पार्षद व एमआईसी सदस्य से जुड़े लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- 74वां गणतंत्र दिवस: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में फहराया तिरंगा, CM बोले- तेजी से आगे बढ़ रहा मध्य प्रदेश

स्व. राजेंद्र धारकर यूपीएससी मित्र अध्ययन योजना

महापौर ने बताया कि इंदौर के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सौगात देते हुए यूपीएससी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए स्व. राजेंद्र धारकर यूपीएससी मित्र अध्ययन योजना बनाई गई है। इसमें विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा यूपीएससी परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत एक हजार विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी।

भारत रत्न स्व. अटलबिहारी वाजपेयी पुरस्कार

कर्मचारियों में कार्य की श्रेष्ठता को लेकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए सभी विभागों के श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। विशेषकर कर्मचारियों के आचरण, समयबद्धता, निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति व नवीन सोपानों को गढ़ने वाले कर्मचारी व विभाग को भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस संदर्भ में चयन समिति व मापदंडों की शीघ्र घोषणा की जाएगी।

ये भी पढ़ें- 74वें गणतंत्र दिवस पर मध्य प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने किया झंडावंदन, भोपाल में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने फहराया तिरंगा

भारत रत्न स्व. भीमराव अंबेडकर पुरस्कार

इंदौर के 85 वार्डों के मध्य विकास व नवाचार को लेकर स्वच्छ प्रतिस्पर्धा हो ऐसा हमारा प्रयास रहेगा। स्वच्छता के साथ-साथ जन भागीदारी अर्थात जनता के सहयोग से अपने वार्ड को सजाने संवारने व कुछ नवीन रचनात्मक कार्य करने पर वार्ड को भारत रत्न स्व. भीमराव अंबेडकर स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न के माध्यम से प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button