इंदौरमध्य प्रदेश

नौकरानी ने घरवालों को रात में नशीला पदार्थ खिलाया और 15 लाख के जेवर, 60 हजार नकदी लेकर भागी

इंदौर में देवास नाका पर गुलाब कॉलोनी की घटना, चोरी के बाद से नौकरानी दंपती गायब

इंदौर। लसूड़िया इलाके में एक नौकरी ने घरवालों के भरोसा को तोड़ दिया। उसने परिजन को नशीला पदार्थ खिलाया और करीब 15 लाख रुपए के जेवर और 60 हजार नकदी चोरी कर ली। परिजन का कहना है कि घटना के बाद से नौकरानी और उसका पति गायब है। दोनों को उन्होंने अपने घर के बगल में ही एक कमरा रहने को दिया था। दंपती ने यूपी का रहने वाला बताया था।

मामला देवास नाका स्थित गुलाब बाग कॉलोनी का है। वारदात 18 सितंबर की है। नजहर नवाज कुरैशी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नौकरानी आसमां और उसके पति चीकू को घर के पास ही कमरा दिया था। वह घर में 6 महीने से साफ-सफाई का काम कर रही थी। घटना वाली रात घर में मां हुसैना बी और भतीजी मुस्कान थीं। परिवार के अन्य सदस्य देवास नाका स्थित नए घर में रहने चले गए थे।

भाजपा नेता के ठिकानों पर एसजीएसटी का छापा, करोड़ों की टैक्स चोरी की शिकायत

मां और भतीजी की नींद खुली तो सामान बिखरा मिला

परिजन का कहना था कि संभवत: नौकरानी ने रात में मां और भतीजी के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। जब वे बेहोश हो गईं तो उसने अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर और रुपए चुरा लिए। सुबह मां और भतीजी की नींद खुली तो सिर में दर्द हो रहा था। कमरे में अलमारी खुली पड़ी थी और सामान चोरी हो गया था। घटना के बाद से आसमां और उसका पति भी घर से गायब है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

गणेश प्रतिमाएं फेंकने पर निगम के 7 कर्मचारी बर्खास्त, 2 सस्पेंड, सभी पर एफआईआर भी दर्ज

संबंधित खबरें...

Back to top button