
जबलपुर। अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 अरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही 2 ट्रैक्टर, 1 प्रेशर से खुदाई करने वाली मशीन समेत मुरुम खोदने के औजार जब्त किए गए है।
ये भी पढ़ें: पैराडाइज होटल में पुलिस रेड: आपत्तिजनक हालत में मिले 5 युवक और 3 युवतियां, वैलेंटाइन डे मनाने गए थे
प्रेशर मशीन से की जा रही थी खुदाई
थाना प्रभारी खमरिया निरूपा पांडे ने बताया कि मंगलवार की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि अमझर में गंगा ढाबा के आगे मेन रोड से 200 मीटर की दूरी में कोई अवैध रूप से उत्खनन कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी जहां पर एक ट्रैक्टर में प्रेशर के माध्यम से कुछ व्यक्ति खुदाई करते हुए दिखे तथा एक नीले रंग का ट्रैक्टर जिसमें ट्रॉली लगी हुई थी। लोडिंग के लिए खड़ा था प्रेशर वाला आयशर ट्रैक्टर का चालक एवं प्रेशर मशीन से खुदाई करने वाला भाग गया।
बिना अनुमति के खोद रहे थे मुरुम
पुलिस ने मौके पर एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसने अपना नाम नरेंद्र यादव (32) निवासी ग्राम सुंदरपुर बताया। मुरुम खोदने के संबंध में कोई अनुमति नहीं होना बताया। अवैध उत्खनन करते पाए जाने से सोनालिका ट्रैक्टर बिना नम्बर को ट्रॉली, आयशर ट्रैक्टर को प्रेशर से खुदाई करने वाली मशीन, मुरुम खोदने के औजार जब्त करते हुए आरोपी नरेंद्र यादव के विरुद्ध धारा 379, 414 भादवि एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें: सांसद प्रज्ञा ठाकुर को वीडियो कॉल करके पोर्न दिखाने वाले गिरफ्तार, आरोपियों को लेकर भोपाल पहुंची पुलिस