ताजा खबरराष्ट्रीय

Indigo के MD राहुल भाटिया को लोकसभा प्रिविलेज कमेटी ने किया तलब, 30 अगस्त को होना होगा पेश

नई दिल्ली। देश की जानी-मानी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो के एमडी राहुल भाटिया को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने तलब किया है। दरअसल, सांसदों ने आरोप लगाया है कि उन्हें एयरपोर्ट्स पर प्रोटोकॉल के तहत सुविधाएं और शिष्टाचार नहीं मिल रहा है। सांसदों की शिकायत पर उन्हें 30 अगस्त को पेश होने का निर्देश दिया गया है।

इंडिगो एयरलाइंस के MD को किया तलब

कई सांसदों ने इंडिगो एयरलाइंस पर प्रोटोकॉल के हिसाब से फैसिलिटी उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया है। इस शिकायत पर एक्शन लेते हुए लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने एयरलाइंस के एमडी को समन भेजा है। राहुल भाटिया को अपना पक्ष रखने के लिए 30 अगस्त को पेश होने के लिए कहा गया है।

मंत्रालय ने एयरलाइंस को लिखा था पत्र

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस को एयरपोर्ट्स पर सांसदों को विशेष सुविधाएं और प्रोटोकॉल दिए जाने को लेकर साल 2021 में भी पत्र लिखा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एयरलाइंस में सांसदों को कंफर्म सीट मिलने की मांग की जाती है। साथ ही निर्देश मंत्रालय द्वारा विभिन्न एयरलाइंस को निर्देश दिए गए हैं कि, कंफर्म ना होने की स्थिति में पहली कैंसिल सीट सांसदों को दी जाए। एयरपोर्ट आने पर सांसदों के चेक-इन में स्टाफ द्वारा मदद करने की बात कही गई है।

अधीर रंजन चौधरी को भी किया तलब

लोकसभा की प्रिविलेज कमेटी ने कांग्रेस नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी को भी 30 अगस्त को तलब किया है। अधीर रंजन चौधरी को लेकर विशेषाधिकार कमेटी की 18 अगस्त को बैठक हुई थी, जिसमें उनको अपनी बात रखने का मौका दिए जाने का फैसला लिया गया था। अधीर रंजन चौधरी पर संसद के मानसून सत्र के दौरान सदन की गरिमा के खिलाफ काम करने का आरोप है।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button