इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : व्यापारी के प्यार में छात्रा ने दी जान, खून से लिखा सुसाइड नोट- मैं जीते जी तुम्हारी नहीं हो पाई

इंदौर में एक छात्रा ने शादीशुदा बिजनेसमैन के प्यार में अपनी जान दे दी। छात्रा ने हाथ की नस काटकर सुसाइड नोट लिखा और फिर फांसी लगा ली। जब शाम को जब मां घर पहुंची तो बेटी खून से लथपथ पड़ी मिली। परिजन ने उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को एक पन्ने का सुसाइड नोट मिला है।

ये भी पढ़ें: इंदौर : होमोसेक्शुअल को प्यार में मिला धोखा, आपबीती लिखकर किया सुसाइड, पुलिस ने किया केस दर्ज

सुसाइड नोट में लिखा- मेरे मां-पापा बहुत अच्छे हैं

छात्रा ने सुसाइड नोट में खून से लिखा है कि मैं जीते जी तो तुम्हारी नहीं हो पाई हूं। मरने के बाद तुम्हारा हक है। मेरे मां-पापा बहुत अच्छे हैं। मेरा छोटा भाई धीरज मुझसे बहुत प्यार करता है। उसने लिखा कि दीपक पहले से शादीशुदा है। 15 दिन पहले उसकी पत्नी ने घर पर आकर विवाद किया था। मैं तुमसे शादी करना चाहती थी। मैं तुम्हारी नहीं हो पाई। मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं।… आई लव यू दीपक।

गले पर फंदे और हाथ में ब्लेड के निशान मिले

पुलिस के अनुसार, नगीन नगर में रहने वाली शिवानी(23) पुत्री छतर सिंह तोमर का शव शनिवार शाम उसके घर में पड़ा मिला। शिवानी के हाथ और गले पर ब्लेड से काटने के निशान हैं। वहीं उसके गले पर फंदे के निशान भी मिले हैं। मौके पर पहुंचे एएसआई भगवान सिंह सिसौदिया ने सुसाइड नोट जब्त कर लिखा है। शाम को जब मां घर पहुंची तो उन्होंने ही शिवानी को सबसे पहले देखा। शिवानी के पिता निजी कंपनी और भाई धीरज अस्पताल में नौकरी करते हैं।

ये भी पढ़ें: इंदौर : MBBS स्टूडेंट के सुसाइड मामले में डीन और 2 स्टूडेंट पर केस दर्ज, पिता को फोन पर बताई सीनियर्स की गंदी हरकतें

पिता ने कहा- युवक से परेशान होकर बेटी ने जान दी

शिवानी के पिता छतर सिंह ने बताया कि बेटी को जयश्री नगर में रहने वाला दीपक नाम का लड़का उसे परेशान करता था। एक बार बेटे धीरज और मैंने उसे समझाया भी था, लेकिन वह उसके बाद भी नहीं माना। पिता के अनुसार दीपक से ही परेशान होकर बेटी ने जान दी है। दीपक सेनेटरी की दुकान चलाता है। जबकि शिवानी ग्रेजुएशन में फाइनल ईयर की छात्रा थी। शिवानी की डेढ़ माह पहले विजय नगर इलाके में डेढ़ माह पहले ही सगाई पक्की हुई थी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button