
शहर से भोपाल या ग्वालियर जाने वाले अब लंबे सड़क के या ट्रेन के सफर से बच सकते हें। इसकी जगह महज एक घंटे में आप जबलपुर से डायरेक्ट फ्लाइट लेकर भोपाल पहुंच सकते हैं। दरअसल, मंगलवार को केंद्रीय मंत्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर फ्लाइट का शुभारंभ किया। भोपाल के बाद यही फ्लाइट ग्वालियर के लिए उड़ान भरेगी। जानें इस फ्लाइट के बारे में…
Jabalpur-Bhopal-Gwalior फ्लाइट का समय
विमानन कंपनी एलायंस एयरलाइन की Flight 9I-617 Jabalpur-Bhopal-Gwalior के बीच चलेगी। जबलपुर से सुबह 10.00 बजे उड़ान भरकर यह सुबह 11.10 पर भोपाल पहुंचेगी, वहीं 30 मिनट भोपाल में ठहरने के बाद यह ग्वालियर के लिए 11.40 पर चलकर दोपहर 12.55 पर पहुंचेगी। यह फ्लाइट जबलपुर से भोपाल की यात्रा लगभग 1 घंटा 10 मिनट और भोपाल से ग्वालियर का सफर 1 घंटा 15 मिनट में पूरा करेगी।
Gwalior-Bhopal-Jabalpur फ्लाइट का समय
ग्वालियर से भोपाल या जबलपुर जाने वाले यात्रियों के लिए एलायंस एयरलाइन की Flight 9I-618 दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरकर 2 बजकर 35 मिनट पर भोपाल पहुंचेगी। वहीं आधे घंटे ठहरने के बाद दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर उड़ान भरकर शाम 4 बजकर 5 मिनट पर जबलपुर पहुंचेगी। इसके साथ ही बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर फ्लाइट की भी शुरुआत हुई है।
फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू
किसी खास कार्य से जल्दी भोपाल या ग्वालियर पहुंचने वालों को इन उड़ानों से फायदा होगा। सभी फ्लाइट्स के लिए एलायंस एयरलाइंस की वेबसाइट के साथ-साथ लगभग सभी टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म्स पर बुकिंग पहले ही प्रारंभ हो चुकी है। 3 जून से शुरू हो रही फ्लाइट का शुरुआती किराया लगभग 2900 रु बताया गया है।
ब्रेकिंग : जबलपुर पहुुंचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, इस दौरान सांसद राकेश सिंह व विधायक इंदु तिवारी समेत कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता डुमना एयरपोर्ट पर उपस्थित रहे.@JM_Scindia @MPRakeshSingh #JabalpurNewa #BreakingNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/fgZ68Zhrv5
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 31, 2022
विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए सिंधिया
बीजेपी में शामिल होने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को पहली बार जबलपुर दौरे पर आए। सुबह 9.15 बजे एलायंस एयरलाइन की ही फ्लाइट से वे दिल्ली से डुमना पहुंचे, जहां भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सांसद राकेश सिंह, विधायक इंदु तिवारी समेत कई भाजपा नेता एयरपोर्ट पर उपस्थित रहे। इसके बाद मानस भवन में आयोजित पीएम योजना के राष्ट्र व्यापी लाभार्थियों से मिलने पहुंचे हैं। दोपहर में सांसद निवास पहुंचने के बाद उन्होंने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। शाम 5.30 बजे उन्होंने डुमना एयरपोर्ट पर एलायंस एयरलाइंस की फ्लाइट का शुभारंभ करने के बाद एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कार्यों का जायजा लिया।




बताया भाजपा की जीत का कारण
मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इतने सारे सुधार कार्य की वजह से भाजपा सरकार बार-बार आती है। 8 साल में मोदी सरकार ने अद्भुत काम किया। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने आपदा को अवसर में बदला है। उन्होंने मोदी सरकार की अनेकों उपलब्धियां गिनाईं। लगभग 10 घंटे से ज्यादा वक्त जबलपुर में रहने के बाद सिंधिया शाम को स्पाइस जेट की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए।
ये भी पढ़ें : जबलपुर में विकास कार्यों से संतुष्टि पर नालियां और जलप्लावन एक बड़ी समस्या