
मंगलवार शाम को राजस्थान रॉयल्स (RR) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ होने वाला है। ये IPL के इस सीजन का 13वां मैच है। मैच के दौरान एक तरफ जहां RCB के लिए बतौर कप्तान फाफ डु प्लेसिस होंगे तो वहीं दूसरी ओर RR की ओर से संजू सैमसन मोर्चा संभालेंगे।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच 25 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान RR के खिलाफ RCB का पलड़ा भारी रहा है। बता दें कि बैंगलोर की टीम को राजस्थान के खिलाफ अबतक 12 मुकाबलों में विजयश्री प्राप्त हुई है। वहीं राजस्थान की टीम को बैंगलोर के खिलाफ 10 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकला है।
वानखेड़े में दोनों टीमों का रिकॉर्ड
टीम | राजस्थान | बैंगलोर |
मैच खेले | 13 | 11 |
जीते | 06 | 04 |
हारे | 07 | 07 |
हाईएस्ट टोटल | 217/7 vs PBKS | 235/7 vs MI |
लोएस्ट टोटल | 134/4 vs KKR | 122 vs CSK |
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स – जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, डेविड विली, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
कब और कहां खेला जाएगा मैच ?
राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच ये मुकाबला 5 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला ?
राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा और खेल 7:30 बजे से शुरू होगा।
कहां होगा लाइव प्रसारण ?
राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच ये जबरदस्त मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। मैच Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD Hindi, Star Sports Select 1, Star Sports Select 1 HD पर देखा जाएगा। इसके साथ ही स्टार नेटवर्क बांगला, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी मैच का टेलीकास्ट करेगा।
कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग ?
राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होने वाले मैच को ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’पर लाइव देख सकते हैं।