
एंटरटेनमेंट डेस्क। करण जौहर ‘कॉफी विद करण 8’ के एपिसोड में काजोल और रानी मुखर्जी पहुंची। दोनों ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए। इस दौरान करण जौहर ने काजोल से जुड़े एक किस्से के बारे में भी खुलासा किया। जब काजोल ने डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म दिल से को इंकार कर करण जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को चुना। मणिरत्नम ने फोन पर काजोल से फिल्म के लिए बात करने की कोशिश की लेकिन काजोल ने यह मानकर फोन काट दिया था कि यह एक मजाक था।
शाहरुख खान सोच रहे थे कि हम दोनों पागल हैं : करण जौहर
करण जौहर ने किस्सा बताते हुए कहा, ‘मुझे अभी भी वह दिन याद है जब मैंने शाहरुख खान और आपको मेरी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की कहानी सुनाई थी। हम तीनों शाहरुख खान के पुराने घर अमृत अपार्टमेंट में थे। आप फिल्म की कहानी सुनकर रोने लगी थीं। शाहरुख खान आपकी ओर देख रहे थे और सोच रहे थे कि आपने स्टोरी प्लॉट खो दिया है। मैं भी फिल्म सुनाते हुए रो रहा था। उस समय शाहरुख खान बस यही सोच रहे थे कि हम दोनों पागल हैं। देखे वीडियो..
मैं मणिरत्नम बोल रहा हूं, हां… और मैं टॉम क्रूज
करण जौहर आगे बोले- उस समय, आपके पास मणिरत्नम का फोन आया था, जिनसे आपने कहा था, कौन? उन्होंने कहा कि मैं मणिरत्नम बोल रहा हूं और आपने कहा था, हां… और मैं टॉम क्रूज बोल रही हूं और फोन काट दिया था। मणिरत्नम ने उन्हें फिल्म ‘दिल से’ के लिए फोन किया था। उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि यह मणिरत्नम थे और उन्हें लगा कि कोई मजाक कर रहा है। ऐसे में फिल्म मनीषा कोइराला और प्रीति जिंटा के पास चली गई थी। इस एपिसोड में करण ‘दिल से’ के अलावा, रानी मुखर्जी और काजोल से ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ पर भी चर्चा करते नजर आएंगे।
(इनपुट – विवेक राठौर)